पीएम मोदी व RSS प्रमुख मोहन भागवत (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। पार्टी आने वाले दिनों में कई प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा कर सकती है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में पहुंच रही है। वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया था, जो अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में पार्टी के अंदर नए नेतृत्व को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर विमर्श शुरू होगा।
पार्टी के भीतर कई महीनों से लंबित प्रदेश अध्यक्षों के चयन पर अब अंतिम निर्णय लिया जा रहा है। 37 संगठनात्मक इकाइयों में से 19 में नए अध्यक्ष की नियुक्ति जरूरी है, जिनमें से अब तक 14 राज्यों में नए नाम घोषित किए जा चुके हैं। केवल दिल्ली, हरियाणा और झारखंड में बातचीत शेष है। पार्टी अगले सप्ताह से इन नामों का ऐलान चरणबद्ध तरीके से करने की योजना पर है।
जेपी नड्डा को जून 2019 में कार्यकारी अध्यक्ष और जनवरी 2020 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद जनवरी 2023 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनका कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया। अब जब चुनावी तैयारी के बीच संगठन को नई ऊर्जा देने की जरूरत महसूस की जा रही है, तो नए अध्यक्ष की नियुक्ति स्वाभाविक रूप से प्राथमिकता बन गई है।
देश की अन्य खबरों से अपटूडेट होने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनावों, महाकुंभ, संसद के बजट सत्र और प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के कारण प्रक्रिया में देरी हुई थी। अब तमिलनाडु दौरे के बाद प्रधानमंत्री की सक्रियता बढ़ने से अध्यक्षों की घोषणा का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए संघ और अन्य वैचारिक सहयोगियों को भी विश्वास में लिया जा रहा है।
राजनीति से संबंधित सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि वर्तमान के भाजपा अध्यक्ष नड्डा 6 साल से इस पद पर बने हुए हैं। अब नये अध्यक्ष की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव में अगले हफ्ते घोषणा होने की पूरी संभावना है।