बीजेपी नेता आरके सिंह से मिले पवन सिंह (सौजन्य सोशल मीडिया)
Bhojpuri Star Pawan Singh : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह कि एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर से बिहार की राजनीति में नए समीकरण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि, बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ तो बड़ा होने वाला है। पवन सिंह ने नई दिल्ली में पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके आरके सिंह से मिलने पहुंचे। सोमवार को हुई इस मुलाकात कि तस्वीर पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके बाद से बिहार कि सियासत में बवाल मचा गया है।
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘एक नए सोच के साथ एक नई मुलाक़ात’। इस तस्वीर में पवन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता आरके सिंह से मुलाकात करते दिखाई दे रहे है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में हुई इस मुकालत ने पटना में सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
एक नए सोच के साथ एक नई मुलाक़ात @RajKSinghIndia जी ! pic.twitter.com/ZFuSM6mQ3o
— Pawan Singh (@PawanSingh909) August 18, 2025
बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच बंद कमरे में करीब 5 मिनट चर्चा हुई। लेकिन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, यह अभी पता नहीं चल सका है। बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। पवन सिंह कि, बगावत के चलते बीजेपी ने उन्हें 22 मई 2024 को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
वहीं, अगर आरके सिंह की बात करें तो वह मोदी सरकार की पिछली कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में आरा लोकसभा सीट से हार गए थे। आरके सिंह को सीपीआई (माले) के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने लगभग 60 हजार वोटों के अंतर से हराया था। दोनों की मुलाकात के बाद आरके सिंह के राजनीति रणनीति में बदलाव की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
पवन सिंह कि तस्वीर वायरल होने के बाद उनके फैंस और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है कि, क्या पावर स्टार की घर वापसी हो सकती है? यानि पावन सिंह भारतीय जनता पार्टी में वापस आ सकते हैं। बता दें कि, बीजेपी के कद्दावर नेता आरके सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात के पीछे कोई बड़ी राजनीतिक रणनीति हो सकती है।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देखा जाए तो पावर स्टार पवन सिंह चुवान लड़ सकते हैं। वह लगातार बिहार के कई क्षेत्रों में सक्रिय भी दिख रहे है। फिलहाल पवन सिंह ने पार्टी या किसी सीट को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि वह काराकाट या उसके आसपास के ही किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।
पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तारीफ की थी। उन्होंने तेजस्वी को बड़ा भाई बताया था। जिसको लेकर चर्चा भी शुरू हो गई थी कि पवन सिंह आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन किसी नेता ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने किया उम्मीदवार का ऐलान, बी. सुदर्शन रेड्डी को बनाया प्रत्याशी
पवन सिंह पहले की तरह वे स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ें और अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल कर अलग राजनीतिक पहचान बनाएं। नहीं तो वे किसी बड़े राजनीतिक दल जैसे भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर अपनी स्थिति को और मजबूत करें। पवन सिंह बिहार कि जनता के दिलों पर अपनी गायकी और एक्टिंग से राज करते हैं। बीजेपी को विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सकता है। अगर पवन सिंह बीजेपी से जुड़े हैं तो बिहार की राजनीति समीकरण बदल सकता है।