पिता के संघर्ष, प्यार और योगदान को बच्चे द्वारा सेलिब्रेट करने का दिन आज होता है। फादर्स डे के मौके को सेलिब्रेट करने के वैसे तो कई तरीके है लेकिन आप बधाई संदेशों से इस दिन को खास बना सकते है।
फादर्स डे के बधाई संदेश (सौ. डिजाइन फोटो)
आज दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जा रहा है यह दिन दुनिया के सभी पिता के लिए समर्पित सबसे खास दिन में से एक है। पिता के संघर्ष, प्यार और योगदान को बच्चे द्वारा सेलिब्रेट करने का दिन आज होता है। फादर्स डे के मौके को सेलिब्रेट करने के वैसे तो कई तरीके है लेकिन आप बधाई संदेशों से इस दिन को खास बना सकते है।
फादर्स डे मनाने का उद्देश्य पिता को स्पेशल फील कराने से होता है। आपके पिताजी को विशेष महसूस कराने और पूरे परिवार के लिए उनके योगदान का अहसान मानने और उन्हें सम्मानित करने का अवसर लेकर आता है और हमें हमारे जीवन में पिता का महत्व समझाता है।
फादर्स डे विश्व भर में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है, भारत, अमरीका और कनाडा सहित ज्यादातर देश इस दिन को जून के तीसरे रविवार को ही मनाते हैं।
फादर्स डे 19 जून, 1910 को अमरीका में सोनोरा स्मार्ट डोड के पिता विलियम स्मार्ट को सम्मानित करने के लिए पहली बार मनाया गया था। उनकी पत्नी की मृत्यु उनके छठे बच्चे को जन्म देने के समय हुई थी। उन्होंने अपनी पत्नी के गुजर जाने के बाद अकेले ही अपने 6 बच्चों को पाल-पोस कर बड़ा किया।
विलियम स्मार्ट के गुजर जाने के बाद उनकी बेटी चाहती थी कि जिस दिन उसके पिता की मृत्यु (5 जून) हुई थी, उस दिन फादर्स डे मनाया जाए लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह दिन जून के तीसरे रविवार को कर दिया गया था।
इसके अलावा एक और कहानी प्रचलित है।फादर्स डे अमरीका में पहली बार वर्जीनिया राज्य के फेयरमोंट शहर में 5 जुलाई, 1908 को उन 361 पुरुषों की याद में मनाया गया जिनकी मृत्यु एक कोयला खदान विस्फोट में दिसंबर 1907 में हुई थी।
1972 में अमरीकी राष्ट्रपति निक्सन के शासन काल के दौरान फादर्स डे को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मान्यता दी गई और अब इसे दुनियाभर में मनाया जाता है।