मोटोरोला ने जल्द ही अपने स्मार्टफोन रेंज में एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी की है। ये मोटोरोला का शानदार बजट फोन हो सकता है, जिसकी कीमत मात्र 7000 रुपये से शुरु हो सकती है।
मोटोरोला ई 14 ( सौजन्य : सोशल माडिया )
मोटोरोला ने अपने बजट सीरीज वाले स्मार्टफोन में एक नए फोन को लॉन्च किया है। इस फोन को Moto E14 नाम दिया गया है, जिसे मोटोरोला ने यूके में लॉन्च किया है। यह नया फोन काफी सारे शानदार फीचर्स से लैस है।
मोटोरोला ने Moto E14 को यूके में लॉन्च किया है, हालांकि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा ऐसी कोई भी जानकारी मोटोरोला ने शेयर नहीं की है। ये फोन अमेजन, आर्गोस और Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
मोटोरोला ने इस सीरीज को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसे ग्रेफाइट ग्रे, पेस्टल ग्रीन और पेस्टल पर्पल कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इस नए स्मार्टफोन की कीमत मात्र 7 हजार रुपये से शुरु होगी। यूके में लॉन्च इस फोन की कीमत लगभग £69.99 बतायी जा रही है। भारत में इसे लॉन्च करने पर ये एक शानदार बजट फोन के रुप में अपनी जगह बना सकता है।
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसकी सबसे खास बात है ये स्मार्टफोन Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इस फोन में आपको AI सपोर्ट वाला 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा भी मिलता है और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Moto E14 में आपको 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में UNISOC T606 प्रोसेसर लगाया गया है।