Latest wedding Outfits for Men: लड़कियां तो फैशन के मामले में बाजी मार ही लेती है लेकिन लड़कों के लिए एक से बढ़कर एक आउटफिट होते है जिनके बारे में उन्हें कम ही खबर होती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ आउटफिट के बारे में जानकारी दे रहे जो आपके काम आएंगे।
शादी फंक्शन के लिए पुरूषों के परिधान( सौ.सोशल मीडिया)

Trendy Wedding Outfits Styles: शादियों की शुरुआत हो गई है जहां पर कोई अपने भाई-बहन तो कोई दोस्तों या खुद की शादी की तैयारियां करने लगे है। लड़कियां तो फैशन के मामले में बाजी मार ही लेती है लेकिन लड़कों के लिए एक से बढ़कर एक आउटफिट होते है जिनके बारे में उन्हें कम ही खबर होती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ आउटफिट के बारे में जानकारी दे रहे जो आपके काम आएंगे।

शादी के सीजन में वैसे तो सबसे ज्यादा क्रेज शेरवानी को लेकर रहता है। यहां पर ऑफ-व्हाइट, बेज या गोल्ड कलर की शेरवानी चुन सकते हैं। इसके लिए आप अगर अपनी शेरवानी में पारंपरिक टच देना चाहते है तो बनारसी या दरी वर्क वाला दुपट्टा कैरी कर सकते हैं। इन आउटफिट के साथ फुटवियर में मोजरी या जूती पहन सकते है। साफा भी बांध सकते है।

शादी के आउटफिट के लिए लोग अब इंडो वेस्टर्न स्टाइल को चुन रहे है। इसके लिए एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाती है। इन आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से किफायती कीमतों में खरीद सकते है।

शादी के सीजन में आप सफारी सूट का फैशन नए अंदाज में वियर कर सकते है। सफारी सूट का फैशन वैसे तो पुराना हो गया है लेकिन मॉडर्न टच और नए स्टाइल में सफारी सूट आप खरीद सकते है।

शादी के आउटफिट के लिए थ्री पीस सूट का ऑप्शन चुन सकते है। यहां पर सूट में वेलवेट फैब्रिक और शाइन फैब्रिक काफी पसंद किए जा रहे हैं। आप रिसेप्शन पार्टी या कॉकटेल के लिए स्टाइल कर सकते हैं. ये आपको ट्रेडिशनल के साथ ही एक डैशिंग लुक देने में मदद करेगा।

वेडिंग फंक्शन के लिए पुरुष आमतौर पर सूट पहनना ही प्रीफर करते है। यहां पर कई वैरायटी में सूट के साथ आप फैशन को कंप्लीट करने के लिए फॉर्मल शूज और क्लासिक वॉच पहन एक क्लासी लुक पा सकते हैं।






