IMDb के मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन फिल्मों में पुष्पा 2: द रूल, देवारा, वेलकम टू द जंगल, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, कंगुवा, सिंगम अगेन, भूल भुलैया 3, तंगलान, औरों में कहां दम था और स्त्री 2 है।
(सोर्स-सोशल मीडिया)
IMDb ने 2024 की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन फिल्मों की घोषणा की है। यह लिस्ट IMDb के 250 मिलियन से ज्यादा मंथली विजिटर के पेज व्यूज पर आधारित है।
IMDb की लिस्ट में पहले स्थान पर अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल है। इतना ही नहीं पुष्पा 2 अक्सर अपने टीजर और गानों के साथ टॉप पर बनी हुई है।
IMDb की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवारा है। तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल है।
लिस्ट में चौथे स्थान पर विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम है, जबकि पांचवें नंबर पर सूर्या की फिल्म कंगुवा है।
अजय देवगन सिंगम अगेन इस लिस्ट में छठे नंबर पर है, जबकि सातवें स्थान पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 हैं।
चियान विक्रम की फिल्म तंगलान आठवें नंबर पर है। वहीं, अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था नौवें नंबर पर है।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2' IMDb की लिस्ट में दसवें स्थान पर है।