
India vs South Africa Live Cricket Score, 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला रायपुर में 1.30 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का टॉस 1 बजे होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया था। जिसमें विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। वहीं आज भी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर नजरें होगी। वहीं साउथ अफ्रीका भी पलटवार करने को पूरी तरह से तैयार है। उम्मीद है कि दूसरा वनडे भी मजेदार होगा।
03 Dec 2025 12:34 PM (IST)
नमस्कार! भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 1.30 बजे से होगी। वहीं टॉस 1 बजे से होगा।






