इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाने वाला है। रक्षाबंधन के दिन आप अपने भाई-बहन को बॉलीवुड के गाने डेडिकेट कर सकते हैं।
(सोर्स-सोशल मीडिया)
फिल्म रेशम की डोरी का गाना बहना ने भाई की कलाई से में भाई-बहन के प्यार को दिखाया गया है। इस गाने को आप अपने भाई-बहन को डेडिकेट कर सकते हैं।
फूलों का तारों का गाना भाई-बहन के प्यार को दिखाता है। इस गाने से आप अपने भाई को बता सकते हैं कि वह आपके लिए कितना इम्पोर्टेन्ट हैं।
फिल्म अमर अकबर एंथोनी का गाना बहना ओ बहना में एक भाई अपनी बहन से कितना प्यार करता है, ये सब बताया गया है।
हम साथ-साथ हैं फिल्म का गाना रक्षा बंधन मुबारक आप अपने भाई-बहन को डेडिकेट कर सकते हैं। इस सांग पर आप रील्स बना सकते हैं।
फिल्म कटी पतंग का गाना मेरी प्यारी बहनिया आप अपनी बहन को डेडिकेट कर सकते हैं। इससे आपकी बहन खुश हो जाएगी।
फिल्म छोटी सी मुलाकात का गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना को आप अपने भाई को डेडिकेट कर सकते हैं। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया
फिल्म आसमान से ऊंचा का गाना मैंने राखी का तार बांधा है आप अपने भाई-बहन को डेडिकेट कर सकते हैं। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है।