एक्टर अमिताभ बच्चन से लेकर कार्तिक आर्यन सभी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है। इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर रवीना टंडन तक कई सेलेब्स का नाम शामिल है।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा कि टी 5057, आंसू बह रहे हैं। टीम इंडिया के आंसुओं के साथ। विश्व चैंपियन भारत। भारत माता की जय। जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द।
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रही है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि शानदार टीम इंडिया। बहुत बहुत बधाई। भारत माता की जय।
एक्टर सलमान खान ने टीम इंडिया की चैंपियंस लिखी तस्वीर शेयर करते हुए, क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप की आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी।
एक्ट्रेस और आईपीएल क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपनी अपार खुशी और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि हांह।
एक्टर कार्तिक आर्यन ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि टीम इंडिया, जिन्होंने सरेंडर करने से इनकार कर दिया। आज वर्ल्ड कप नहीं, दिल जीत लिया हमेशा के लिए। टीम इंडिया, ऐतिहासिक जीत।
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पोस्ट करते लिखा कि फिलहाल पूरा इमोशनल अत्याचार। मैं जिस वक्त टीम की जीत का जश्न मना ही रहा था, उसी वक्त विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर दी। एक ही समय पर जीत और हार जैसा फील हो रहा।