अमिताभ बच्चन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Amitabh Bachchan KBC Viral Incident: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 83वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी न सिर्फ फिल्मों में सक्रिय हैं, बल्कि छोटे पर्दे पर अपने सुपरहिट गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC 16) में भी लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उनकी होस्टिंग और कंटेस्टेंट्स से जुड़ने का अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आता है। लेकिन हाल ही में शो के एक एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि फैंस का रिएक्शन सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया।
दरअसल, गुजरात के छठी कक्षा के छात्र मयंक शो की हॉट सीट पर पहुंचे। शुरुआत में मयंक की ऊर्जा और आत्मविश्वास देखकर लगा कि वह बेहद होशियार बच्चा है। लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा, उसकी बातों और रवैये ने फैंस को नाराज़ कर दिया। शो की शुरुआत में जब अमिताभ बच्चन ने मयंक से पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है, तो उसने जवाब दिया कि “मैं बहुत एक्साइटेड हूं, लेकिन आप मुझे गेम के नियम मत बताइए, मुझे सब पता है।” बिग बी ने मुस्कुराते हुए स्थिति संभाली और खेल आगे बढ़ाया।
बच्चों को पढ़ाओ लिखाओ लेकिन साथ में संस्कार भी सिखाओ 🙏🏻🙏🏻
अगर बच्चन साहब की जगह में होता तो इतनी बदतमीजी शायद सहन नहीं कर पता… pic.twitter.com/NPwRU1yUfh — Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) October 11, 2025
खेल के दौरान जब-जब अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछे, मयंक कई बार सवाल पूरा होने से पहले ही जवाब देने लगा। शुरुआत में बिग बी ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब पांचवें सवाल पर बात आई, तो बच्चे का ओवरकॉन्फिडेंस भारी पड़ गया। अमिताभ ने पूछा कि “रामायण का पहला अध्याय कौन सा है?” इस पर मयंक ने तुरंत जवाब दिया कि “अयोध्याकांड”, जबकि सही जवाब था “बालकांड”। इस गलती से मयंक की सारी जीती हुई राशि चली गई और वह केवल 10,000 रुपये ही जीत सका।
ये भी पढ़ें- बोनी कपूर की फिल्म को लगा झटका, No Entry 2 से वरुण धवन ने किया किनारा, जानिए क्या है असली वजह!
हार के बाद मयंक उदास होकर बोला कि “सर, अब मुझे फोटो नहीं मिलेगी?” तब अमिताभ बच्चन ने अपनी शालीनता का परिचय देते हुए कहा कि “ऐसा नहीं है, चलो आओ, फोटो लेते हैं।” उन्होंने बच्चे का मनोबल बढ़ाया और प्यार से विदा किया। इस एपिसोड का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां बिग बी के फैंस उनकी संयम और विनम्रता की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोगों ने बच्चे के बर्ताव पर नाराजगी जताई है। फैंस का कहना है कि बच्चे को संस्कार और विनम्रता की सीख देने की जरूरत है।