मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ एक्टर शाहरुख खान के फेमस सांग दीवानगी दीवानगी पर डांस किया। अंबानी परिवार ने सांग 'दीवानगी दीवानगी' की धुन पर स्टेज पर धमाकेदार एंट्री की। नीता अंबानी ने परफॉर्मेंस के दौरान भरतनाट्यम की झलक भी दिखाई।
(सोर्स-सोशल मीडिया)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी से पहले 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था। संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ एक्टर शाहरुख खान के फेमस सांग दीवानगी दीवानगी पर डांस किया।
अंबानी परिवार ने सांग 'दीवानगी दीवानगी' की धुन पर स्टेज पर धमाकेदार एंट्री की। नीता अंबानी ने परफॉर्मेंस के दौरान भरतनाट्यम की झलक भी दिखाई।
अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी में मुकेश अंबानी ने नेवी ब्लू कुर्ता पायजामा और मैचिंग जैकेट पहनी थी। वहीं नीता अंबानी गुलाबी लहंगे में नजर आईं।
नीता और मुकेश अंबानी ने संगीत सेरेमनी में एक वीडियो भी दिखाया। इसमें कपल अपने पोते-पोतियों के साथ नजर आए। वीडियो में चक्के में चक्का गाना बज रहा था।
वीडियो में नीता और मुकेश अंबानी के पोते-पोतियां पृथ्वी, आदिया, कृष्णा और वेद कार में गुब्बारों से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है। शादी के बाद 14 जुलाई को भव्य वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।