हादसे में मरने वाले युवक (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur Accident News: चंद्रपुर जिले में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवा किसानों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना मूल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जूनासुर्ला गांव की सीमा में दोपहर करीब 2:30 बजे हुई, जब कीटनाशक खरीदकर लौट रहे इन युवकों की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, सावली तहसील के पेंढरी मक्ता निवासी सारंग गंडाटे (26), प्रियांशु गंडाटे (23) और मुंडाला निवासी लंकेश समर्थ दोपहिया वाहन पर सवार होकर गोंडपिंपरी-खेड़ी मार्ग से आ रहे थे। ये तीनों युवक खेतों में कपास और धान की फसलों पर छिड़काव के लिए पोंभुर्णा से कीटनाशक खरीदकर लौट रहे थे।
जूनासुर्ला गांव की सरहद्द पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हृदयविदारक हादसे में सारंग गंडाटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रियांशु गंडाटे ने मूल उपजिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। साथ ही साथ लंकेश समर्थ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए चंद्रपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें:- ‘मैंने आज तक किसी ठेकेदार से पैसा…’, गडकरी बोले- एथेनॉल से नाराज लॉबी ने चलाया आरोपों का खेल
पुलिस ने दोनों मृतक युवकों की पहचान सारंग गंडाटे और प्रियांशु गंडाटे के रूप में की है। इस घटना से पेंढरी मक्ता और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है। मूल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।