ठाणे सड़क हादसा (pic credit; social media)
Thane Accident: अंबरनाथ काटई रोड पर डी मार्ट के पास हाईवे पर ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों में से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक एक ही बाइक पर ट्रिपल सीट बैठकर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पालेगांव के पास डी मार्ट के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव सड़क पर बुरी तरह कुचल गए। तीसरे युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनके नाम सायम बिंद और श्याम राजभर बताए जा रहे हैं। दोनों वासर गांव के रहने वाले थे। वहीं गंभीर रूप से घायल वैभव जाधव गायकवाड़ पाड़ा का निवासी है। तीनों दोस्त आपस में बेहद करीबी थे और रोज साथ घूमते-फिरते थे, लेकिन सोमवार की सुबह उनकी यह आखिरी सवारी बन गई।
घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आसपास के लोगों का कहना है कि हाईवे पर अक्सर भारी वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते हैं और पुलिस कार्रवाई के बावजूद हादसे थम नहीं रहे।
गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि अगर हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होते तो उनके लाल आज जिंदा होते। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।