शादी के बंधन में बंधे यूट्यूबर अदनान शेख (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Adnaan Shaikh-Ayesha Shaikh wedding video viral: सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म टिकटॉक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले फेमस यूट्यूबर अदनान शेख अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बिग-बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले अदनान ने अब अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरु कर दिया है। लंबे वक्त से वो अपनी शादी की तैयारियों में लगे थे। उनकी शादी के कुछ खास मूमेंट्स के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
लंबे वक्त से ये अटकने थी कि आखिर अदनान किससे शादी कर रहे हैं। हालांकि उनके वेडिंग वीडियो से ये क्लीयर हो चुका है उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग निकाह किया है। अदनान ने अपनी बेगम का चेहरा अब तक रिवील नहीं किया है। शादी के सभी फंक्शन्स में उन्होंने अपनी बेगम के चेहरे को किसी ना किसी तरीके से ढका हुआ था। हालांकि फैंस उन्हें देखने के लिए बेताब हैं।
अदनान की शादी का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दूल्हे राजा बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अदनान दूल्हा बनकर अपनी बेगम का चेहरा देखने की रस्म को पूरा करते दिखे। दुल्हन को देखते ही उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उनके इस रिएक्शन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि हर किसी को बेताबी से आयशा का चेहरा देखने की जल्दी है। फैंस कमेंट में भी अदनान को अपनी बेगम का चेहरा दिखाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
यह भी देखें-कार्तिक आर्यन ने शेयर किया भूल भुलैया 3 का फर्स्ट पोस्टर, दिवाली पर मचाएंगे धूम
अदनान के इस वायरल वीडियो पर उनके फैंस उनपर प्यार लूटा रहे हैं। शादी का वीडियो शेयर करते हुए अदनान ने कैप्शन में लिखा, ‘और हमने तुम्हें जोड़े में बनाया।’ शादी के वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अल्लाह जोड़ी सलामत रखे।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाभी का चेहरा कब दिखाओगे।’