(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस, सूर्या स्टारर कंगुवा इस साल की एक बड़ी फिल्म है। दिलचस्प पोस्टर और रोमांचक फायर सॉन्ग से ध्यान आकर्षित करने के बाद, फैंस का इंतजार लगभग खत्म हो गया है। शिवा द्वारा डायरेक्टेड, कंगुवा का मच अवेटेड ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। कहना होगा की फिल्म की बड़ी रिलीज़ से पहले ही यह काफी उत्साह पैदा करने वाला है।
ये भी पढ़ें- ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग पर किरण राव ने जाहिर की खुशी
कंगुवा के मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर रिलीज की डेट की घोषणा की है। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है कि इंतजार हुआ खत्म। जीत का समय करीब आ रहा है। एक अनोखे जश्न के लिए तैयार हो जाइए। द ग्रैंड कंगुवा ट्रेलर इस 12 अगस्त से आपका होने के लिए तैयार है।
कंस्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस ‘कंगुवा’ इस साल के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। 350 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ यह पुष्पा, सिंघम और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। इस फिल्म को सात देशों और भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में शूट किया गया है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है।
फिल्म के मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके।
ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू की फिर आई हसीन दिलरुबा को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
सूर्या शिवकुमार की कंगुवा में बॉबी देओल और दिशा पटानी तमिल डेब्यू करने वाले हैं। साथ ही फिल्म में नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज, रवि राघवेंद्र, के एस रविकुमार और बीएस अविनाश भी हैं। बता दें कि कांगुवा में सूर्या को शक्तिशाली योद्धा और बॉबी देओल को खलनायक के रूप में देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है।