श्रीलीला (फोटो- सोशल मीडिया)
श्रीलीला के डांस मूव्स, एक्सप्रेशंस और ऑन-स्क्रीन चार्म ने उन्हें बेहद कम वक्त में दर्शकों का चहेता बना दिया है। उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का गाना ‘किस्सिक’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो चुका है। ऐसे में दर्शकों की उत्सुकता अब उनके बॉलीवुड सफर को लेकर काफी बढ़ चुकी है। सूत्रों की मानें तो यह नई फिल्म एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा होगी।
फिल्म में श्रीलीला, रणवीर सिंह और बॉबी देओल तीनों एक बिल्कुल नए और चौंकाने वाले अवतार में नजर आएंगे। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस फिल्म के लिए तीनों एक्टर्स अपने लुक्स और किरदारों को लेकर गहन तैयारी कर रहे हैं। खासकर रणवीर सिंह और श्रीलीला के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
श्रीलीला की यह फिल्म उनके करियर में एक नया मोड़ ला सकती है। पहली ही फिल्म में कार्तिक आर्यन जैसे स्टार के साथ ‘आशिकी 3’ करने के बाद अब उन्हें रणवीर और बॉबी जैसे सितारों के साथ मौका मिलना उनके टैलेंट और लोकप्रियता का साफ प्रमाण है। ‘आशिकी 3’ के साथ ही श्रीलीला के बॉलीवुड करियर की शानदार शुरुआत हो रही है। यह रोमांटिक ड्रामा इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा 18 की उम्र में बनीं स्टार, अब हॉलीवुड में दिखा रही हैं जलवा
‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की नई जोड़ी पहले से ही सुर्खियों में है। दर्शक इस नए फेस को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि साउथ में जलवा बिखेरने वाली श्रीलीला, बॉलीवुड में किस तरह से अपना सिक्का जमाती हैं। यह फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।