खुशबू पाटनी, अनिरुद्धाचार्य (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Aniruddhacharya Maharaj Statement: जाने-माने कथावाचक और सोशल मीडिया पर पूकी बाबा नाम से मशहूर अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, उन्होंने अपने इस बयान पर माफी मांग ली है। लेकिन इसके बावजूद लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं। ऐसे में अब इस मामले पर अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी अफसर खुशबू पाटनी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, अनिरुद्धाचार्य ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो को देख खुशबू पाटनी ने कथावाचक के बयान पर गुस्सा जाहिर की है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर वह उस भाषण के दौरान वहां होतीं, तो उनसे सीधे सवाल करतीं कि आखिर उनका कहने का मतलब क्या है।
बता दें कि अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। बाबा ने कहा कि “लड़के लिव-इन के लिए 25 साल की लड़की लाते हैं जो 4-5 जगह मुंह मार के आती हैं।” इसी टिप्पणी पर खुशबू पाटनी ने कड़ी आपत्ति जताई है।
खुशबू ने इस बयान को न सिर्फ महिलाओं का अपमान बताया, बल्कि इसे समाज के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा, “अगर आपको लिव-इन से दिक्कत है, तो सिर्फ लड़कियों को ही क्यों निशाना बना रहे हैं? इसमें लड़के भी बराबर के हिस्सेदार होते हैं।”
जो बाबा लड़कियों को सिर्फ शरीर समझे, वो संत नहीं, सीधा जेल के लायक है।
अनिरुद्धाचार्य जैसे बाबा का बहिष्कार होना चाहिए।
खुशबू पटानी ने सच दिखाया अब बोलो भक्तों, क्या यही है तुम्हारा धर्म? 😡🔥 pic.twitter.com/i2OuxiBhku— Anand Yadav (Sonu) (@yadavsonuanand) July 29, 2025
खुशबू ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि अनिरुद्धाचार्य जैसे लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं और महिलाओं को लेकर गलत मानसिकता फैला रहे हैं। उन्होंने बाबा के समर्थकों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “ऐसे लोगों को फॉलो करना और उनके विचारों का समर्थन करना भी राष्ट्रविरोधी मानसिकता को बढ़ावा देना है।”
ये भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह ने बताई फेक हंसी की सच्चाई, कमाई और शो में रोल पर खोले राज
उन्होंने लोगों से अपील की कि समाज में महिलाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए ऐसे कथावाचकों का बहिष्कार करें जो खुले मंच से महिलाओं का अपमान करते हैं।
खुशबू पाटनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है और नेटिजन्स भी उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं। इस बयान के बाद एक बार फिर धार्मिक मंचों से दिए जा रहे बयानों की जिम्मेदारी और मर्यादा पर बहस छिड़ गई है।साथ ही बिना नाम लिए उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बाबा सिर्फ विवाद पैदा करने के लिए मंच का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि समाज को जोड़ने की बात होनी चाहिए ना की तोड़ने की।