रणवीर सिंह-बॉबी देओल के साथ धमाल मचाएंगी श्रीलीला
Sreeleela New Film: बॉलीवुड में एक जबरदस्त तिकड़ी की एंट्री होने जा रही है। रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। जैसे ही इस कोलैबोरेशन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है। लंबे वक्त से इंडस्ट्री में इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन अब जब सितारे एक साथ नजर आए हैं, तो कन्फर्मेशन और दिलचस्प हो गया है।
फिल्म के टाइटल को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इसका टाइटल और फर्स्ट लुक रिवील किया जाएगा। एक इंडिपेंडेंट फिल्म इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से बताया गया कि ये प्रोजेक्ट हर अपडेट के साथ और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। टाइटल की अनाउंसमेंट और फर्स्ट लुक अगले कुछ हफ्तों में सामने आ सकता है। फिल्म की स्क्रिप्ट, स्केल और स्टार पावर इसे साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बना सकती है।
यह भी गौरतलब है कि हाल ही में रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल को मेहबूब स्टूडियो में देखा गया था, जहां ये फिल्म का हिस्सा बनने की पुष्टि जैसी लग रही थी। फैंस इस अनोखी तिकड़ी को बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं। रणवीर सिंह अपने ऊर्जावान अभिनय और डिफरेंट लुक्स के लिए जाने जाते हैं। श्रीलीला साउथ में अपनी परफॉर्मेंस और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं और अब हिंदी फिल्म में एक मेगा प्रोजेक्ट के जरिए धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं।
वहीं, बॉबी देओल हाल ही में ‘एनिमल’ में अपने इंटेंस किरदार के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं और अब इस प्रोजेक्ट में उनका जुड़ना फिल्म को और खास बना देता है। तीनों सितारों का एकसाथ आना न केवल एक विजुअल ट्रीट होगा, बल्कि बॉलीवुड में नई तिकड़ी की शुरुआत भी करेगा। दर्शकों के लिए यह फिल्म एक बहुप्रतीक्षित सिनेमाई अनुभव बनने वाली है।
ये भी पढ़ें- दर्शन को दी गई जमानत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- यह न्यायिक विवेक का दुरुपयोग
श्रीलीला का जन्म 14 जून 2001 को अमेरिका में हुआ था। उन्होंने साल 2019 में कन्नड़ फिल्म ‘किस’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें पहली बड़ी पहचान रवि तेजा की फिल्म ‘धमाका’ से मिली थी। इसके बाद महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ ने उनकी पॉपुलैरिटी में और इजाफा कर दिया। हाल ही में वो ‘पुष्पा 2’ के गाने ‘किसिक’ में अपने डांस को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं।