(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: डायरेक्टर किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म लापता लेडीज को लेकर चर्चा में हैं। जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन में लापता लेडीज बनाई गई है। फिल्म की दिल को छू लेने वाली कहानी और कॉमेडी ने न सिर्फ लोगों को इंटरटेन किया है बल्कि उन पर एक गहरा असर भी छोड़ा है। सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों पर दिल जीतने के बाद, फिल्म ने भारत के सुप्रीम कोर्ट में स्क्रीनिंग करके एक और माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है।
ये भी पढ़ें- तापसी पन्नू की फिर आई हसीन दिलरुबा को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
प्रोड्यूसर आमिर खान और डायरेक्टर किरण राव एक साथ लापता लेडीज की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे। लापता लेडीज की स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के ऑडिटोरियम में हुई। यह लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम का हिस्सा था। ऐसे में, किरण राव ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
किरण राव ने गणमान्य लोगों को फिल्म दिखाने के सम्मान के लिए दिल से आभार व्यक्त किया है। साथ ही किरण ने लिखा है कि कल हमें सुप्रीम कोर्ट में अपनी फिल्म लापता लेडीज की स्क्रीनिंग का अविश्वसनीय सम्मान मिला। जैसा कि इन तस्वीरों में दिख रहा है, मैं बहुत खुश हूं। हमारे बेहतरीन CJI डीवाई चंद्रचूड़, उनकी बेहतरीन साथी सुश्री कल्पना दास और CJI की पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया करती हूं। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी और मैं अपने पूरे कास्ट और क्रू की ओर से इस सम्मान के लिए बहुत आभारी हूं।
ये भी पढ़ें- शोभिता ने सगाई समारोह से नागा चैतन्य के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं
यह फिल्म किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। लापता लेडीज आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। लापता लेडीज के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है।