मुंबई: धनुष के करियर की 50वीं फिल्म रयान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। इस फिल्म ने 10 दिन के भीतर भारत में 76 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 113 करोड रुपए के आसपास रहा। रयान 10 दिन के भीतर इतनी कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है। इससे पहले यह खिताब तमिल फिल्म ‘महाराजा’ के नाम था।
अभिनेता धनुष की बात करें तो उनकी फिल्म साउथ की मसाला फिल्मों से हटकर कहानी पर आधारित फिल्म होती है और यही कारण है कि उनकी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। इसलिए धनुष की इस फिल्म ने सिर्फ महाराज के कलेक्शन को ही पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि कमाई के मामले में यह धनुष की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिनी जा रही है।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन संग तलाक को लेकर खबरों के बीच बेफिक्र दिखी ऐश्वर्या राय, यूजर्स बोले- मुस्कान…
बॉक्स ऑफिस पर इस समय फिल्म ‘उलझ’ और ‘औरों में कहां दम था’ अपना अपना प्रदर्शन दिखा रही है लेकिन दोनों की शुरुआत बेहद खराब हुई है। दर्शकों को 15 अगस्त का बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इस स्वतंत्रता दिवस के दिन एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, वहीं अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ रिलीज होने वाली है। अब देखना यह होगा कि दर्शक इन तीनों में से किस फिल्म को ज्यादा पसंद करते हैं।