
श्रीलंका की नुवारा एलिया का एक दृश्य, जहां आज भी हनुमान के पद चिन्ह मौजूद हैं।
मुंबई: अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आ रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर में श्रीलंका की नुवारा एलिया का एक दृश्य दिखाया गया है। जहां आज भी भगवान हनुमान के पद चिन्ह मौजूद हैं।
अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की कहानी रामायण पर आधारित है। इसे कलयुग का रामायण कहा जा सकता है। अजय देवगन भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं करीना कपूर के किरदार को सीता का रूप दिखाया गया है। कहानी नए जमाने की है लेकिन इसका बेस आध्यात्मिक कथा रामायण पर आधारित है। कहानी ट्रेलर के हिसाब से दर्शकों को पसंद आ रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म बड़ी हिट साबित होगी।
ये भी पढ़ें- प्रकाश राज हुए सेट से लापता, प्रड्यूसर ने लगाया 1 करोड़ के नुकसान का आरोप

श्रीलंका में मौजूद है हनुमान के पद चिन्ह
फिल्म के ट्रेलर में एक दृश्य दिखाया गया है, जिसमें भगवान हनुमान के पद चिन्ह और सामने एक शिलालेख है। जिसमें हनुमान के पद चिन्ह के बारे में जानकारी लिखी हुई है। शिलालेख के ऊपर हनुमान और माता सीता की मूर्तियां बनी हुई है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक तस्वीर वह है जो फिल्म में दिखाई गई है, वहीं दूसरी तरफ की तस्वीर असली पदचिह्न की तस्वीर है। दोनों में काफी फर्क नजर आ रहा है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म की शूटिंग के लिए टीम श्रीलंका के उस जगह पर नहीं गई है बल्कि यह सेट बनाकर फिल्माया गया दृश्य है।
कहां मौजूद है हनुमान के पद चिन्ह
रामायण के जी भूभाग को लंका पुरी कहा गया वह स्थान आज श्रीलंका देश के रूप में जाना जाता है। श्रीलंका में आज भी भगवान राम, सीता और हनुमान जी से जुड़े हुए स्थान मौजूद हैं। जहां राम और रावण का युद्ध हुआ था वह जगह श्रीलंका के मध्य प्रांत में स्थित है। इन्हीं जगहों में से एक जगह है नुवारा एलिया जहां बताया जाता है कि अशोक वाटिका हुआ करती थी और यहीं पर सीता माता को रावण ने बंदी बनाकर रखा था। इसी जगह पर हनुमान जी के पद चिन्ह मिले हैं, जो आज भी वहां मौजूद है। यह एक पर्यटक स्थल है जहां लोग बड़ी संख्या में घूमने और इस अजूबे को देखने पहुंचते हैं।






