शाहरुख ने IIFA में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बुरे दिनों को किया याद (फोटो सोर्स-x)
शाहरुख खान ने जवान में अपने प्रदर्शन के लिए IIFA 2024 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान शाहरुख ने विक्की कौशल के साथ मिलकर इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स 2024 को होस्ट भी किया। फिल्म जवान में अपनी बेहतरीन कलाकारी के लिए उन्हें जब अवॉर्ड दिया गया, उस दौरान अपने भाषण में उन्होंने अपने बुरे वक्त के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर बात की। इसके अलावा किंग खान ने अपनी पत्नी गौरी खान को भी धन्यवाद दिया।
विक्की कौशल और शाहरुख खान ने मिलकर IIFA 2024 की मेजबानी की। इस दौरान किंग खान को भी जवान फिल्म में अपनी बेहतरनी कलाकारी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड मिलने पर अपने भाषण में एक्टर ने अपने आर्यन खान की गिरफ्तारी के बारे में बात करते हुए अपने टफ टाइम के बारे में बताया। जिस वक्त आर्यन को गिरफ्तार किया गया था, उसी दौरान उनकी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग भी चल रही थी, जो उनके लिए बहुत टफ था। हालांकि इस पूरे मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।
And the best actor award male IIFA2024 goes to Mr Shahrukh Khan for the film Jawan 🔥🔥🔥#SRK #iifa#IIFA2024 #Jawan#IIFAawards2024 #KINGKHAN pic.twitter.com/OWRrlagZSK — ReviewMania (@reviewmaniaa) September 28, 2024
यह भी देखें-निकाह के बाद बढ़ी अदनान शेख की मुश्किलें, बहन ने लगाया मारपीट का आरोप, FIR हुई दर्ज
अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने पत्नी गौरी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,”किसी ने मुझे याद दिलाया कि फिल्म में पैसा लगाना जरूरी है। वह शायद एकमात्र पत्नी हैं जो पति पर दूसरे की तुलना में ज़्यादा खर्च कर रही हैं।’ हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी मेजबानी के दौरान शाहरुख ने पुष्पा की सफलता का जिक्र किया और मंच से ही संदीप रेड्डी वांगा से संपर्क किया। उन्होंने एनिमल के निर्देशक से पुष्पा जैसी कोई फिल्म लाने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने विक्की के साथ ‘ऊ अंतवा’ गाने पर परफॉर्म करके स्टेज पर आग लगा दी। उनके इस डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि किंग खान के साथ करण जौहर ने भी इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट किया।