मुंबई: आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले और किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज के ऑस्कर समारोह में जाने की खबर के बीच अब रणदीप हुड्डा की फिल्म को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर को भी ऑस्कर के लिए भेजा गया है।
रणदीप हुड्डा की फिल्म के ऑस्कर में जाने की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर जारी हुई। रणदीप हुड्डा के प्रशंसक और फिल्म को पसंद करने वाले लोग खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी दी कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर को ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर के लिए सबमिट कर दिया गया है। इस यादगार हौसला अफजाई के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया का उन्होंने शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह सफर बहुत बढ़िया रहा और हम हर किसी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस तरह से हमें सपोर्ट किया।
ये भी पढ़ें- प्रभास के ‘फौजी’ के सेट पर पहुंची जया प्रदा, मिथुन भी ले रहे हैं शूटिंग में हिस्सा
स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म बनाने वाले रणदीप हुड्डा इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते नजर आए। उन्होंने अपने बयान में कहा ऐसी फिल्म का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए सम्मान की बात थी जो भारतीय इतिहास को गहराई से दिखती है। स्वातंत्र्यवीर सावरकर एक ऐसी फिल्म है, जो भूली हुई कहानियों को आपके सामने रखती है और यह सम्मान हमारी कहानी को और आगे बढ़ता है।
वैसे तो फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से ऑस्कर के लिए करीब 29 फिल्में भेजी गई है। जिनमे क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का भी नाम शामिल है लेकिन जिन दो फिल्मों की सबसे अधिक चर्चा हुई उनमें ‘लापता लेडीज’ और ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ फिल्म का नाम शामिल है। अब देखना यह होगा कि ऑस्कर अवार्ड में भारत से भेजी गई 29 फिल्मों में से किसे सम्मान हासिल होता है।