
नितांशी गोयल करेंगी कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू
मुंबई: कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन इस साल एक बार फिर ग्लैमर, सिनेमा और फैशन के बेहतरीन मेल के साथ होने जा रहा है। इस बार भारतीय सितारों की एक लंबी फेहरिस्त रेड कार्पेट पर दिखाई देगी, जिनमें आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, जान्हवी कपूर और करण जौहर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन इस साल खास बात यह है कि दो नए भारतीय चेहरे नितांशी गोयल और पारुल गुलाटी भी इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर डेब्यू करने जा रहे हैं।
नितांशी गोयल हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपनी भूमिका के लिए चर्चित हुईं। अब नितांशी फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की भारतीय एक्ट्रेस बनेंगी। नितांशी 15 मई को कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर कदम रखेंगी। वह एक अंतरराष्ट्रीय मेकअप ब्रांड की ओर से इस फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं। उनकी मासूमियत और आत्मविश्वास पहले से ही इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बने हुए हैं और अब कान में उनका ग्लोबल डेब्यू एक बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर, पारुल गुलाटी 15 से 18 मई के बीच कान के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। पारुल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साझा किया कि दिसंबर 2021 में वह फ्रांस में थीं और शूटिंग के दौरान एक दिन की छुट्टी में कान शहर गई थीं, लेकिन बैरिकेड्स के कारण रेड कार्पेट तक नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने तब ठान लिया था कि एक दिन वह कान रेड कार्पेट पर जरूर चलेंगी, और अब उनका यह सपना साकार हो रहा है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन दोनों प्रतिभाशाली महिलाओं का कान में डेब्यू न केवल उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह भारत के युवा और उभरते टैलेंट की वैश्विक स्तर पर पहचान को भी दर्शाता है। अब सभी की निगाहें 15 मई के रेड कार्पेट पर टिकी हैं, जब भारत की ये दो नई प्रतिनिधि ग्लोबल मंच पर अपनी छाप छोड़ेंगी।






