प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने दिखाई बेटी की पहली झलक (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: 20 अक्टूबर को युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने अपने घर नन्ही परी का स्वागत किया है। इन दिनों प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक बच्ची को जन्म देने और माता-पिता बनने की खुशी में सातवें आसमान पर हैं। युविका IVF के जरिए मां बनी हैं। कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी के साथ अपनी पहली तस्वीर साझा की है, हालांकि उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है। फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं।
युविका चौधरी ने अपने व्लॉग्स में ये बताया था कि वो काफी वक्त से बेबी प्लान कर रही थीं। वहीं, जून 2024 में उन्होंने अपने मां बनने की खबर ऑफिशियली शेयर की थी। उन्होंने ये भी बताया था कि उनका बेबी अक्टूबर में होगा। अब युविका और प्रिंस एक नन्ही परी के पेरेंट्स बन चुके हैं। अस्पताल से इस कपल ने एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में युविका मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं। उन्होंने अस्पताल की ड्रेस पहनी है और दो चोटियां बनाई हुई है।
प्रिंस और युविका ने अस्पताल से अपनी पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में युविका अस्पताल के कपड़ों में 2 चोटी और हाथों में मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं। वहीं, प्रिंस ने अपनी नन्ही परी को गोद में उठाया हुआ है। हालांकि तस्वीर में बच्ची का चेहरा छुपाया हुआ है। इस तस्वीर के साथ बैकग्राउंड में ‘मेरे घर आई एक नन्ही परी’ सॉन्ग चल रहा है। फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने हार्ट और नजर वाला इमोजी शेयर किया है।
यह भी देखें-‘कुबूल है’ एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द करेंगी बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी, उत्तराखंड में लेंगी सात फेरे
उनकी इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस फोटो पर डिंपल मल्हान से लेकर करण कुंद्रा तक सभी ने कपल को बधाई दी है। इसके अलावा सम्भावना सेठ, करण मेहरा, कृष्णा मुखर्जी, कनिका मान, निशा रावल, दीपिका आर्या ने भी उन्हें बधाई दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वे कहते हैं कि ब्रह्मांड इतना बड़ा है कि कोई इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता.. और यहां वीरजी और भाभी ब्रह्मांड को अपनी बाहों में पकड़े हुए हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस बार रोडीज़ आप ही जीतोगे सर, बच्ची की किस्मत.. रोडीज़ के लिए शुभकामनाएँ।’