मौत के मुंह से बचकर निकले कृतिका और अरमान मलिक (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
चंडीगढ़: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से सुर्खियां बटोरने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। वो अपनी 2 शादियों को लेकर अक्सर ट्रोल होते भी नजर आते हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में दोनों बीवियों के साथ आने के बाद से ही अरमान मलिक आलोचनाओं से घिरे हुए थे। इन सबके बीच, अरमान मलिक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक बड़ी दुर्घटना से बचने के बाद मर्सिडीज पर जमकर निशाना साधा।यूट्यूबर का कहना है कि वो बाल-बाल मौत से बचे हैं।
अपने व्लॉग में अरमान मलिक ने बताया कि वे अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए मनाली गए थे। चंडीगढ़ वापस आते समय उनका एक्सीडेंट हो गया। अरमान आगे की सीट पर बैठे थे जबकि उनकी पत्नी कृतिका पीछे की सीट पर बैठी थीं। ट्रेवल करते समय उनकी मर्सिडीज के टायर फट गए। अरमान मलिक ने कहा, “तो दोस्तों, आज से एक हफ़्ते पहले मैंने गाड़ी की शिकायत की थी। मतलब इतनी घटिया गाड़ी है।
अरमान मलिक ने कहा, “अभी हम आए थे मनाली से शूट करके, गाड़ी का पूरा टायर फटा है और गाड़ी अनबैलेंस्ड हुई है उसके साथ-साथ, यहां भी लगी है। मतलब अगर बात की जाये, मौत के मुँह से वापस आए हैं। ये इतनी घटिया गाड़ी है। मैं सबसे रिक्वेस्ट करूंगा। ये गाड़ी आप बिल्कुल मत लेना।” अरमान मलिक गाड़ी की क्वालिटी से बहुत ही निराश नजर आए।
यह भी देखें-हनी सिंह ने खुलेआम उड़ाया बादशाह का मजाक, बोले- ‘ऐसे लिरीक्स से तकदीर बन जाएगी…’
अरमान मलिक ने कहा, “बहुत सारे लोग पूछेंगे गाड़ी कौन-सी है भाई। ये गाड़ी है मर्सिडीज जीएलएस 450 डी, इस गाड़ी से बच के रहना भाई और मैं तो ये बोलूंगा रिक्वेस्ट है सभी से जिसके पास ये गाड़ी है, टायर की सबसे गंदी कमी है। मतलब आज के दिन जो हादसा हमारे साथ हुआ है ना, मुझे लगता है कि ऊपर वाले की कृपा है कि हम बच गये।”