
(फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी फिल्म ‘कवन कसूर’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों की पसंद बना हुआ है। वाराणसी के एक निजी होटल में फिल्म को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई। इस मौके पर लेखक व निर्देशक राधेश्याम राय ने फिल्म के कहानी के बारे बात की। राधेश्याम राय ने बताया कि फिल्म कवन कसूर एक पारिवारिक फिल्म है।
राधेश्याम राय ने कहा कि फिल्म कवन कसूर में दो परिवारों की दोस्ती कैसे एक गलतफहमी की वजह से दुश्मनी में तब्दील होती है, इसे दिखाया गया है। फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है जबकि फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग पूर्वांचल के जिलों में हुई है जिसमें गाजीपुर जिले के तमाम गांव शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने नए जनरेशन के संस्कार पर उठाया सवाल
फिल्म के निर्देशन और लेखन में राधेश्याम राय के मित्र शिवराज देवल का बराबर का योगदान है इन दोनों ने ही मिलकर भोजपुरी को एक नया आयाम देने की ठानी है। बातचीत में शिवराज देवल ने बताया कि फिल्म के एक-एक सीन को बहुत बारीकी से फिल्माया गया है। पूरे फिल्म की कहानी और गानों को ऐसा बनाया गया है जिसे लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देख व सुन सकें।
फिल्म कवन कसूर में गुंजन पंत, राज सिंह, सुशील सिंह, ललितेश झा, सोनालिका प्रसाद, नीरज पांडे और धीरज पंडित जैसे मंझे हुए कलाकार हैं। वहीं फ़िल्म का निर्माण जयंत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और बनारस टॉकीज के बैनर तले हुआ है। फिल्म के प्रोड्यूसर जयंत तिवारी, रूद्र तिवारी और वंदना राय हैं, जबकि बतौर कैमरामैन अशोक सरोज ने बेहतर काम किया है। जबकि गानों की कोरियोग्राफी विक्की खान द्वारा किया गया है।
ये भी पढ़ें- विजय की गोट के सामने धीरे-धीरे डूब रही है स्त्री 2 की कश्ती






