मुंबई: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड यानी आईफा अवार्ड्स की वापसी होने वाली है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। लंबे समय के बाद इस साल आईफा अवॉर्ड में एक्टर शाहरुख खान का जलवा देखने मिलेगा। 10 सितंबर को मुंबई में 24वें आईफा अवार्ड की घोषणा हुई थी। इस मौके पर शाहरुख खान, करण जौहर, सिद्धांत चतुर्वेदी, अभिषेक बनर्जी और राणा दग्गुबाती जैसे कई सितारे शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इस इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा हैं।
पहले वायरल वीडियो में शाहरुख खान नए जनरेशन के बच्चों के संस्कार पर सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में राणा दग्गुबाती बड़े प्यार से किंग खान को जवाब दिए हैं। दरअसल, सिद्धार्थ चतुर्वेदी और अभिषेक बनर्जी इवेंट के दौरान खुद के पैर छू रहे थे। इस पर किंग खान ने मजाकिया अंदाज में तंज कसा। किंग खान ने कहते हैं कि आजकल की जनरेशन क्या करती है। फिर एक्टर बताते हैं कि आजकल के बच्चे कुछ इसी तरह बड़ों का आशीर्वाद लेती है।
शाहरुख खान आगे बोलते हैं कि आजकल के बच्चे खुद के ही पैर पढ़ते हैं। पुराने जनरेशन वाले बच्चे इज्जत भी देते हैं। इसके बाद किंग खान एक्टिंग करके बताते हैं। शाहरुख खान अपनी खुद के पैर से करण जौहर के पैर को छूते हैं और फिर अपने पैर को हाथों से छूते हैं। शाहरुख खान के इस एक्ट को देखने के बाद लोगों की हंसी निकल जाती है। एक्टर के इस एक्ट पर एक यूजर ने लिखा कि मजाक मजाक में शाहरुख खान ने ताना मार दी। दूसरा यूजर लिखा है कि शाहरुख खान ने एक दम सही पकड़ा है।
शाहरुख खान के इस एक्ट के बाद मंच पर राणा दग्गुबाती की एंट्री होती है। राणा जैसे मंच पर जाते हैं वह शाहरुख खान और करण जौहर के पैर छू लेते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि साउथ इंडियन में हम ऐसे ही करते हैं। शाहरुख खान राणा की बात सुनकर मुस्कुराते हैं। सोशल मीडिया पर राणा का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। लोग राणा दग्गुबाती की काफी तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि राणा जी ने बड़े सरल तरीके से बॉलीवुड वालों की बेइज्जती की है। दूसरे यूजर ने लिखा कि इसीलिए साउथ स्टार सबसे अच्छे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि साउथ वाले हमेशा तमीज दिखाते है और बॉलीवुड वाले तो ड्रामेबाज है। आईफा अवार्ड 27 सितंबर से 29 सितंबर तक होगा। इस बार अबू धाबी के यास आइलैंड को ग्रेट डेस्टिनेशन के रूप में चुना गया है। सेलेब्स इसमें शिरकत करते नजर आएंगे।