मुंबई: वरुण धवन अपनी अगली फिल्म बेबी जॉन की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन फिल्म से पहली बार जैकी श्रॉफ का दमदार लुक सामने आया है। ऐसे में या अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि जैकी श्रॉफ फिल्म में विलेन की भूमिका में होंगे, जो वरुण धवन का जीना हराम करने वाले हैं। जैकी श्रॉफ के लुक की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ ने अपनी पोस्ट में रिलीजिंग डेट का भी ऐलान कर दिया है। बेबी जॉन फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बेबी जॉन फिल्म तमिल फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। जिसे साल 2016 में एटली ने बनाया था। बेबी जॉन फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म में वरुण धवन, के साथ वामिका गब्बी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं जैकी श्रॉफ इस फिल्म में विलेन की भूमिका में होंगे। इसके अलावा बॉलीवुड स्टार राजपाल यादव और साऊथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली हैं। फिल्म को जिओ स्टूडियोज की तरफ से बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- गदर 2 के बाद ‘वनवास’ लेकर आ रहे हैं अनिल शर्मा, दशहरा पर करेंगे बड़ा एलान
जैकी श्रॉफ ने जो तस्वीर साझा की है उसमें जैकी श्रॉफ का आधा चेहरा नजर आ रहा है। जैकी श्रॉफ का लुक खतरनाक है और उनके लुक से ही अंदाजा लग रहा है कि जैकी श्रॉफ इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। मतलब जैकी श्रॉफ और वरुण धवन इस फिल्म में आमने-सामने होने वाले हैं। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।