मुंबई: दशहरे के मौके पर अनिल शर्मा अपनी नई फिल्म का ऐलान करने वाले हैं। फिल्म का नाम ‘वनवास’ होगा और फिल्म में नाना पाटेकर, राजपाल यादव, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस बात का इशारा खुद अनिल शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करके दिया है।
नई फिल्म का औपचारिक ऐलान दशहरे के मौके पर किया जाएगा। लेकिन उससे एक दिन पहले ही अनिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। जिसमें वह हवन कुंड के सामने बैठकर आहुति देते हुए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, कल मिलते हैं दशहरा के दिन 11:00 बजे एक एक्साइटिंग न्यूज़ के साथ, हैप्पी अष्टमी और नवमी #वनवास। नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव और सिमरत कौर को टैग भी किया है ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में यह कलाकार अहम भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें- जया बच्चन ने क्यों लगाई थी अमिताभ और रेखा के मिलने पर…
सनी देओल की फिल्म गदर का निर्माण अनिल शर्मा ने ही किया था और जब इसका सीक्वल सामने आया तो उसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया और यही कारण है कि अब बढ़े हुए हौसले के साथ अनिल शर्मा एक बार फिर नई फिल्म का ऐलान करने जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।