images social media
नई दिल्ली : एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा से 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। एक्ट्रेस ने यह कानूनी नोटिस इसलिए भेजा है क्योंकि वह लगातार अपने चरित्र और निजी जिंदगी को बदनाम कर रही हैं। ये मैसेज रूपाली गांगुली की वकील सना रईस खान ने भेजा था।
बता दें कि बयान में कहा गया है कि ईशा की बातों से रूपाली गांगुली को भावनात्मक क्षति पहुंची । जिसके कारण उन्हें मेडिकल सहायता लेनी पड़ी। इस नोटिस की अगली कड़ी में कहा गया है कि इन आरोपों के कारण उन्हें फिल्म के सेट पर अपमानित किया गया और एक्ट्रेस ने कई पेशेवर अवसर खो दिए। कानूनी नोटिस में ये भी कहा गया है कि रूपाली इस मामले पर चुप रहना चाहती थीं, लेकिन उन्हें और अश्विन वर्मा के 11 साल के बेटे को घसीटा जा रहा था, इसलिए उनके पास मानहानि की शिकायत दर्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
ये भी पढें : राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के हाथ लगा न्यूक्लियर फुटबॉल, जानें क्या है इसकी खासियत
Actress & BJP leader Rupali Ganguly sends a defamation notice to her stepdaughter Esha Verma regarding her posts and comments on Social Media platforms.
(File Photo) pic.twitter.com/V2ItWG03Cf
— ANI (@ANI) November 12, 2024
नोटिस में ये साफ किया गया है कि रूपाली गांगुली और अश्विन वर्मा एक दूसरे को 12 सालों से जानते हैं। इसमें ये भी बताया गया है कि ईशा की मां के तलाक के पहले से वह अश्विन को जानती थीं। इसमें ये भी कहा गया कि रूपाली ने अश्विन के साथ मिलकर ईशा को फोटोशूट के अवसर दिए। इसके साथ ही उनके लिए ऑडिशन के लिए खास व्यवस्था की और मनोरंजन बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें करियर बनाने में सहायता मिल पाए।
ये भी पढें : अर्शदीप डल्ला की गिरफ्तारी के बाद भारत की कनाडा से बड़ी मांग, ट्रूडो की बढ़ जाएगी टेंशन!