Ranbir Kapoor Praise PM Modi and Talk About indian Politics
मुंबई: फिल्म में राजनेता का किरदार निभा चुके रणबीर कपूर क्या असल जिंदगी में राजनीति में सक्रिय होंगे? इस बारे में उनके फैंस जानना चाहते हैं और इसी विषय पर बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने बताया है कि भारतीय राजनीति के बारे में वह क्या सोचते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी जब पहली मुलाकात हुई थी तो उन्हें कैसा महसूस हो रहा था।
रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निखिल कामत के साथ बातचीत की और बताया कि वह इंडियन पॉलिटिक्स के बारे में क्या सोचते हैं, रणबीर कपूर ने बताया कि वह इंडियन पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा नहीं सोच पाते। लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात के अनुभव को बेहद खास बताया है। आपको बता दें कि करीब चार साल पहले प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड के कई सितारों के साथ अपनी एक तस्वीर एक्स हैंडल पर जारी की थी। इस तस्वीर में उनके साथ रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, आलिया भट्ट और भूमि पेडणेकर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
उस वक्त प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के बारे में रणबीर कपूर ने बताया कि दूसरे यंग डायरेक्टर के साथ पहली बार हमारी प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई थी। बिल्कुल आप उन्हें टेलीविजन पर देखते हैं, आप देखते हैं कि वह किस तरह से बात करते हैं, वह बेहद अच्छे स्पीकर हैं, लेकिन मुझे वह पल याद है जब हम बैठे थे और वह अचानक से अंदर आए उनके अंदर एक मैग्नेटिक चार्म था।
रणबीर कपूर ने आगे बताया कि वह आकर बैठे और हर शख्स से उन्होंने बात की। वह व्यक्तिगत रूप से सभी से बात कर रहे थे। उस वक्त पिता का ट्रीटमेंट चल रहा था, उन्होंने मुझसे पूछा कि आपके पिता का ट्रीटमेंट कैसा चल रहा है। इतना ही नहीं रणबीर कपूर ने शाहरुख खान से पीएम मोदी की तुलना भी की।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर अब ‘रामायण’ फिल्म में भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। इतना ही नहीं वह एनिमल के सीक्वल और लव एंड वॉर जैसी फिल्म में भी नजर आएंगे।