मुंबई: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का 1 जून यानी आज आखिरी दिन है। शनिवार को करीब 800 मेहमान इटली की पोर्ट सिटी पोर्टोफिनो पहुंचेंगे। इस दौरान इंस्टाग्राम पर अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग के कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में सिंगर कैटी पेरी दिखाई दे रही हैं। उसके गाने पर पार्टी में आए लोग झूम रहे हैं। सिंगर ने पूरी तरह समा बांध लिया है। वहीं दूसरे वीडियो में सिंगर गुरु रंधावा धमाकेदार परफॉर्मेंस करने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर ऑरी को गोद में उठाकर नाच रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान की एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ क्रूज पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई महीने में होने वाली है। वहीं सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका के शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इसमें बताया गया है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं 14 जुलाई को भव्य वेडिंग रिसेप्शन दिया जाएगा। अनंत-राधिका के शादी में मेहमानों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहने होंगे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन तीन दिन 12 से 14 जुलाई तक चलेंगे। 12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी होगी। इसके बाद 13 जुलाई को अनंत और राधिका को बड़े-बुजुर्ग और मेहमान आशीर्वाद देंगे। बता दें कि अनंत और राधिका की शादी मुंबई में मुकेश अंबानी के वर्ल्ड जियो सेंटर में होगी। तीनों दिन तक कार्यक्रम इसी वेन्यू पर होंगे।