मुंबई: कटरीना कैफ के गुस्से को शांत करने का हुनर विक्की कौशल जानते हैं। खुद कटरीना कैफ ने बताया है कि जब वह अपने ब्यूटी स्टैंडर्ड को लेकर पूरी तरह से खुश नहीं होती हैं। वह प्रेशर महसूस करने लगती हैं, गुस्से में आ जाती हैं, ऐसे समय में विक्की कौशल उनके गुस्से को शांत करते हैं।
कटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में होती है। वह दुनिया की खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं लेकिन कई बार अपनी ब्यूटी स्टैंडर्ड की वजह से वह प्रेशर फील करने लगती हैं। पति विक्की कौशल तब उनके गुस्से को शांत करते हैं। कैटरीना कैफ ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें- दूल्हा नहीं बन पाए अब्दु रोजिक, इस वजह से शादी के पहले ही तोड़…
हुदा कट्टन से बात करते हुए कटरीना कैफ ने बताया एक ही तरह के लुक से बचने के लिए वह कई बार अलग-अलग तरह के लुक को अपनाती हैं। लेकिन कई बार वह ब्यूटी स्टैंडर्ड तक नहीं पहुंच पाती। जिसकी वजह से वह प्रेशर फील करने लगती हैं और इस मौके पर उन्हें गुस्सा भी आता है। लेकिन ऐसे कठिन वक्त में उनके पति विक्की कौशल उनका साथ देते हैं और वह उनके गुस्से को कम करते हैं।
बातचीत के दौरान कटरीना कैफ ने यह भी बताया कि वह अपने फिजिकल अपीरियंस को लेकर कई बार खुद सेल्फ डाउट भी करने लगती हैं। वह अपने लुक और अपने वजन को लेकर भी बेहद ज्यादा चिंतित होने लगती हैं और ऐसे मौके पर उन्हें विक्की कौशल न सिर्फ संभालते हैं बल्कि वह उनमें सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कटरीना यहां विक्की कौशल की जमकर तारीफ करते हुए नजर आई हैं।
कटरीना के काम की अगर बात करें तो वह जनवरी 2024 में मेरी क्रिसमस नाम की फिल्म में आखिरी बार नजर आई थीं। वहीं वह टाइगर 4 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी, इसके अलावा कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी जिसे फरहान अख्तर बनाने वाले हैं।