गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग शादी के बंधन में बंधेंगे अदनान (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Adnaan Sheikh Wedding: कंटेंटे क्रिएटर और बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं। दरअसल अदनान ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की थी। खबरें ये भी हैं कि अदनान किसी और से नहीं बल्कि अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो ये कपल इसी साल सितंबर में शादी करने वाला है। इस वक्त अदनान अपनी इंटीमेट निकाह की तैयारियों में लगे हुए हैं।
अदनान की प्रीवेडिंग और वेडिंग को लेकर काफी डिटेल्स आउट हो चुकी हैं। बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदनान और आयशा के प्री वेडिंग फंक्शन 20 सितंबर से शुरु हो जाएंगे। वहीं शादी की शहनाई 24 सितंबर को बजेगी। इसके अलावा फैमिली और दोस्तों के लिए अदनान 25 सितंबर को वलीमा होस्ट करने वाले हैं। अदनान ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो पिछले 2 सालों से आयशा को डेट कर रहे हैं और वो अपनी लव लाइफ और शादी की डिटेल्स को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं।
खबरों की मानें, तो अदनान कहते हैं, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं। थोड़ा ज्यादा खुश हूं। दूल्हे के तौर पर ही, मुझे केटरिंग से लेकर हॉल, आउटफिट्स और शॉपिंग जैसी हर चीज का ख्याल खुद रखना है। लाइफ का एक नया चैप्टर शुरु होने जा रहा है। मैं पहले भी एक जिम्मेदार इंसान रहा हूं, लेकिन अब मैं एक जिम्मेदार पति भी बनूंगा।”
अदनान आगे कहते हैं कि “मैं 30 साल का हो चुका हूं और शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि मैं जल्दी शादी कर रहा हूं। लेकिन मेरा मानना है कि शादी के लिए ये उम्र बिल्कुल सही है।”
यह भी पढ़ें- Netflix पर जरूर देखें सबसे भयानक और डरावनी फिल्में, अकेले देखा तो छूट जाएंगे पसीने
अपने करियर पर बात करते हुए अदनान कहते हैं, ” इस वक्त मेरा पूरा ध्यान मेरी शादी पर है।” अदनान आगे कहते हैं शादी के बाद उनका पूरा फोकस एक्टिंग पर होगा। उन्हें उम्मीद है कि ये शादी उनके लिए किस्मत लेकर आएगी।