मुंबई: ‘भूल भुलैया 3’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर राजस्थान के जयपुर स्थित राज मंदिर सिनेमा में जारी किया गया। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट भी वहां मौजूद थी। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए विद्या बालन ने बताया कि 17 साल पहले वह पहली बार इस फिल्म में मंजुलिका के किरदार नजर आई थी और अब एक बार फिर उन्हें पर्दे पर मंजुलिका का किरदार निभाने का मौका मिला है, जिससे उन्हें पता चला कि फैंस उन्हें कितना चाहते हैं।
‘भूल भुलैया 3’ में वापसी करने पर बात करते हुए विद्या बालन ने बताया कि मंजुलिका का कैरेक्टर उनके लिए एक बड़ी चुनौती था, जिसे उन्हें 17 साल पहले पर्दे पर स्वीकार किया था और एक बार फिर उन्हें मंजुलिका का किरदार निभाने को मिला इससे वह बेहद खुश है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यह किरदार निभाने के बाद उन्हें पता चला कि 17 साल से उन्हें दर्शकों का कितना प्यार मिला है और वह आगे भी उम्मीद करती हैं कि इससे ज्यादा प्यार उन्हें दर्शकों से मिलता रहेगा।
ये भी पढ़ें- मोआना 2 के ताजा ट्रेलर में दिखा नया अंदाज, नए खलनायक ने बढ़ाया रोमांच
अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन एक बार फिर मंजुलिका के किरदार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में नजर आ रहे हैं। तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में है। वहीं इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का भी रोल है। ट्रेलर दमदार है अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है।