मुंबई: श्वेता तिवारी के बयान ‘मेरे ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’ पर जबरदस्त बवाल मचा था। श्वेता तिवारी के बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना की गई। लेकिन उसके बाद सलिल आचार्य की तरफ से इस बयान पर सफाई सामने आई और उन्होंने यह बताया कि श्वेता तिवारी ने किस संदर्भ में यह बयान दिया था। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
श्वेता तिवारी टीवी एक्ट्रेस हैं। भोजपुरी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। अब वह वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। साल 2022 में वह अपनी वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर मीट द ब्रा फिटर’ में नजर आई थी और इसी के लांचिंग के समय उन्होंने ‘मेरे ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’ वाला बयान दिया था। उनके इस बयान ने बवाल मचा दिया था। मध्य प्रदेश के भोपाल में शो ‘शो स्टॉपर मीट द ब्रा फिटर’ के लॉन्च इवेंट को आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 18: बाबा अनिरुद्धाचार्य को सेट पर देख मजे ले रहे हैं लोग
इवेंट को सलिल आचार्य होस्ट कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने श्वेता तिवारी से सवाल पूछा था, जिसका जवाब देते हुए श्वेता तिवारी ने यह बयान दिया था कि उनके ब्रा का साइज तो भगवान ले रहे हैं। बयान पर बवाल मचने के बाद खुद सलिल आचार्य सामने आए और उन्होंने बताया कि बयान किस लहजे में कहा गया था। दरअसल वेब सीरीज में सौरभ राज जैन और श्वेता तिवारी एक साथ नजर आ रहे हैं। सौरभ राज जैन कई सारे सीरियल में भगवान का रोल कर चुके हैं। लेकिन वह इस वेब सीरीज में श्वेता तिवारी के ब्रा का साइज लेते हुए नजर आए हैं और इसी परिपेक्ष में श्वेता तिवारी ने यह बयान दिया था। लेकिन इसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। सलिल ने यह भी कहा कि अब श्वेता तिवारी के बयान का पूरा सच आपके सामने है अब ये आपके ऊपर है कि आपको यह किस तरह से लेना है।
2022 में श्वेता तिवारी के इस बयान ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, उसके बाद से लोगों ने उनकी आलोचना भी की, लेकिन जैसे ही इस बयान का पूरा सच सामने आया यह मामला शांत हो गया। श्वेता तिवारी की व्यक्तिगत जिंदगी विवादों से भरी रही है। ऐसे में इस बयान की वजह से उनके जीवन में एक और विवाद नया जुड़ गया था। श्वेता तिवारी फिलहाल टीवी से दूर है लेकिन वह अब वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। अपकमिंग वेब सीरीज के बारे में उन्होंने बात की है और बताया है कि वह सीरीज में बेहद बोल्ड किरदार निभा रही हैं। जिसके लिए उन्होंने हाल ही में स्मोकिंग भी सीखी है और यह स्मोकिंग किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बेटी पलक तिवारी के दोस्त ने उन्हें सिखाई है। श्वेता तिवारी ने स्मोकिंग सीखने की बात पर यह भी बताया कि अब उन्होंने सुरक्षित तरह से स्मोकिंग करने का तरीका सीख लिया है पर्दे पर किरदार को निभाने के लिए।