
Bharat Taxi की हो रही शुरुआत। (सौ. AI)
Bharat Taxi Launch: दिल्ली में रहने वाले लोगों और हजारों टैक्सी ड्राइवरों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार अब राजधानी में एक ऐसी टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है, जिससे न सिर्फ आम यात्रियों को किफायती और भरोसेमंद सफर का विकल्प मिलेगा, बल्कि कैब चलाने वाले ड्राइवर्स की आमदनी में भी सीधा फायदा होगा। 1 जनवरी से दिल्ली में सहकार मंत्रालय की ओर से सरकारी टैक्सी सेवा Bharat Taxi की शुरुआत होने जा रही है। माना जा रहा है कि यह कदम Ola, Uber और Rapido जैसी निजी टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों के लिए कड़ी चुनौती बन सकता है।
नए साल यानी 1 जनवरी 2026 से यात्री अपने स्मार्टफोन में Bharat Taxi App डाउनलोड कर आसानी से राइड बुक कर सकेंगे। सरकार का उद्देश्य देश के बड़े मेट्रो शहरों में यातायात को अधिक सुगम, पारदर्शी और किफायती बनाना है। दिल्ली के बाद इस सरकारी टैक्सी सेवा को गुजरात के राजकोट शहर में भी आम जनता के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे इसे देश के अन्य शहरों में विस्तार देने की योजना है।
Bharat Taxi को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह निजी टैक्सी कंपनियों की तुलना में सस्ती राइड उपलब्ध करा सके। इससे यात्रियों को रोजमर्रा के सफर में पैसे बचाने का मौका मिलेगा। वहीं ड्राइवर्स के लिए यह मॉडल और भी फायदेमंद साबित हो सकता है। जहां निजी एग्रीगेटर कंपनियां ड्राइवर्स की कमाई से बड़ा हिस्सा कमीशन के रूप में काट लेती हैं, वहीं “भारत टैक्सी” में ड्राइवर्स को उनकी मेहनत का अधिकतम हिस्सा देने की बात कही गई है।
इस सरकारी टैक्सी सेवा के तहत ड्राइवर्स को उनकी कुल कमाई का 80 फीसदी से अधिक हिस्सा सीधे मिलेगा। बाकी 20 फीसदी राशि का उपयोग भी ड्राइवर्स से जुड़े ऑपरेशंस और उनके वेलफेयर पर ही किया जाएगा। यही वजह है कि दिल्ली में अब तक 56,000 से अधिक ड्राइवर्स इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
ये भी पढ़े: 2026 में स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा महंगा! RAM घटेगी, फीचर्स कम होंगे और जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Bharat Taxi की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ कैब ही नहीं, बल्कि ऑटो और बाइक के विकल्प भी उपलब्ध होंगे। इससे यात्रियों को अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सफर चुनने की आजादी मिलेगी। फिलहाल दिल्ली और गुजरात के राजकोट में इस सेवा का ट्रायल शुरू किया जा चुका है, जिसे लेकर यात्रियों और ड्राइवर्स दोनों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।






