शबाना आजमी (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं। शबाना आजमी की सिनेमा और सोसायटी दोनों पर हमेशा रहने वाले प्रभाव को दिखाता है। शबाना आज़मी अपनी वर्सेटिलिटी, दमदार एक्टिंग, कला और एक्टिविज्म के लिए अपनी कमिटमेंट के लिए जानी जाती हैं। उनका करियर, जो पांच दशक तक चला है वह वकाई में बेहद असाधारण रहा है।
शबाना आजमी के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में उन्हें सिनेमा के उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस साल के संस्करण में उनकी फिल्म ‘अर्थ’ की एक विशेष स्क्रीनिंग भी आयोजित की जाएगी। शबाना आज़मी को सम्मानित करने पर, फेस्टिवल डायरेक्टर शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने कहा कि इस वर्ष सिनेमा में उत्कृष्टता पुरस्कार के साथ एक्ट्रेस को सम्मानित करना MAMI के लिए सौभाग्य की बात है।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने डेब्यू फिल्म के लिए झेली ट्रोलिंग
साल 1974 में ‘अंकुर’ में अपने पुरस्कार विजेता डेब्यू से शुरू होकर 50 सालों में उनकी उल्लेखनीय बहुमुखी प्रतिभा और असाधारण काम ने भारतीय सिनेमा के ताने-बाने को समृद्ध किया है। MAMI को 25 वर्षों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए 1999 में उन्हें सम्मानित करने का सौभाग्य मिला था। हम एक्ट्रेस के काम को देखना जारी रखने और उनकी स्वर्ण जयंती मनाने के लिए भाग्यशाली हैं।
MAMI 18 अक्टूबर को शबाना आज़मी को सिनेमा में उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान करेगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन के साथ बातचीत में एक मास्टरक्लास होगा और उद्योग में पांच दशकों से अधिक की आज़मी की यात्रा और अनुभवों के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। शबाना आज़मी ने हाल ही में भारतीय फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे किए हैं।
IIFA अवार्ड्स 2024 में शबाना आजमी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी उपलब्धियों के बारे में खुलकर बात की और अपनी पहली फिल्म से लेकर अब तक के अपने सफ़र के बारे में बात की। शबाना आजमी ने कहा कि मैं अभिभूत हूं, क्योंकि जब मेरी पहली फिल्म ‘अंकुर’ 24 सितंबर, 1974 को रिलीज हुई थी, तो अगर आप मुझसे कहते कि मैं 50 साल बाद भी काम कर रही हूं, तो आप मुझे एक पंख से मार देंगे। इसलिए मैं सही समय पर सही जगह पर होने के लिए वास्तव में आभारी हूं और बहुत आभारी हूं कि मुझे अभी भी सार्थक काम मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के लिए आसान नहीं था ‘सात हिंदुस्तानी’ से ‘जंजीर’ तक का सफर