
मुंबई: 80 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने साल 1985 में बिजनेसमैन अनिल विरवानी के साथ शादी कर ली थी लेकिन शादी के काफी समय बाद दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए और साल 2015 में अभिनेत्री ने अनिल विरवानी से तलाक ले लिया। अब उस विषय पर बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने बताया कि उनके माता-पिता एक साथ रहते हैं और उनके बीच उभरा मतभेद अब खत्म हो गया है।
एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में तनुज विरवानी ने मां रति अग्निहोत्री और पिता अनिल विरवानी के रिश्ते में आए मतभेद को लेकर खुलकर बात की है और बताया की रिश्ते में आए मतभेद को लेकर दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे लेकिन अब वह साथ आ गए हैं। ऐसे में जिस तरह से लोग यह कहते हैं कि वह दोनों अलग हैं, तो यह कहना पूरी तरह से सही नहीं होगा उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया था लेकिन वह अलग नहीं हुए क्योंकि अब वह साथ वक्त बिता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बेल्लारी जेल में स्थानांतरित होंगे दर्शन थुगुदीपा
माता-पिता को करीब लाए तनुज विरवानी
इतना ही नहीं तनुज विरवानी ने यह भी कहा हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं, मेरे पेरेंट्स के बीच में भी उतार चढ़ाव आया। लेकिन अब दोनों ठीक हैं, मैं उनका इकलौता बेटा हूं इसलिए यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं उनके बीच मतभेदों को दूर करूं ताकि सभी लोग साथ रह पाए और मैं अपने पेरेंट्स के लिए वही किया। यह मेरे लिए एक सफलता है।
तनुज विरवानी के फिल्मी करियर की अगर बात करें तो उन्होंने ‘लव यू सोनियो’, ‘पुरानी जींस’, ‘एक रात का शो’ और ‘योद्धा’ जैसी फिल्म में काम किया है। तनुज विरवानी फिल्मों के बजाय वेब सीरीज में बेहद ज्यादा सक्रिय हैं और उन्होंने अब तक दर्जनों वेब सीरीज में काम किया है। 30 अगस्त को रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘मुर्शिद’ में वह के के मेनन के साथ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनकी ‘प्वाइजन’ वेब सीरीज ने भी खूब चर्चा बटोरी थी। वेब सीरीज ‘इलीगल’ में भी उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था और वेब सीरीज कोड एम में उनके किरदार अंगद संधू को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था।






