मुंबई: रणबीर कपूर की बहु चर्चित फिल्म रामायण की शूटिंग मुंबई में चल रही थी, ताजा खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। लेकिन फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। सेट से जारी हुई लीक फोटो को देखकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है।
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण की चर्चा काफी समय से हो रही है। दरअसल फिल्म का बजट करीब 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताया जा रहा है। दो हिस्सों में यह फिल्म बनने वाली है। खबर के मुताबिक इसके पहले पार्ट में ही 853 करोड़ रुपए का खर्च हो गया है। फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के लिए एक साल से अधिक समय की मेहनत लगने वाली है। मतलब फिल्म को रिलीज होने में अभी लंबा वक्त है। लेकिन सेट से जारी हुई तस्वीरों ने फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें- ‘तुम्बाड’ की रि-रिलीज की बुकिंग आज शाम से शुरू
सेट से जारी हुई फिल्म के शूटिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आप भी देखिए ये तस्वीरें, आप देख सकते हैं फिल्म की टीम जश्न मनाते हुए नजर आ रही है। कहा यह जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग का हिस्सा पूरा कर लिया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं की बहुत बड़ा सेट बना हुआ है। दरअसल इनडोर शूटिंग का फैसला इसलिए लिया गया था फिल्म को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और माता सीता की भूमिका में पल्लवी साइ की तस्वीर वायरल हुई थी और अब एक बार फिर शूटिंग सेट से फिल्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है। इन तस्वीरों ने फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।