मुंबई: इस हफ्ते दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होगी, वीकेंड से पहले एक दो नहीं बल्कि 7 बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले हैं। आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी फिल्में हैं, जो इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं।
सारीपोधा सनिवाराम (नेटफ्लिक्स)
सारीपोधा सनिवाराम नाम की तेलुगु फिल्म है, जो 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। मजे की बात ये है कि इस फिल्म का हिंदी डबिंग वर्जन भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- मार्वल स्टूडियोज़ के थंडरबोल्ट्स का ट्रेलर देख उत्सुक हुए दर्शक
लव सितारा (zee5)
लव सितारा हिंदी फीचर फिल्म है जो 27 सितंबर को zee5 पर रिलीज होने वाली है लव सितारा फिल्म को लेकर दर्शन उत्सुक है और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे
डेमोंटे कॉलोनी (zee5)
डिमांड कॉलोनी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म zee5 पर रिलीज होने वाली है। इसका हिंदी, तेलुगू और तमिल डबिंग वर्जन भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर 27 सितंबर को रिलीज होगी।
प्रतिनिधि 2 (अहा)
तेलुगु फीचर फिल्म प्रतिनिधि 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज होने वाली है। 27 सितंबर को यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
किल (डिजनी हॉटस्टार)
किस नाम की फीचर फिल्म डिजनी हॉटस्टार पर 24 सितंबर को रिलीज होने वाली है यह फिल्म हिंदी भाषा में डबिंग वर्जन में उपलब्ध होगी
‘पेकामेडालु’ और ‘हनीमून एक्सप्रेस’ (प्राइम वीडियो)
प्राइम वीडियो पर इस हफ्ते दो फिल्म रिलीज हो रही है। पेकामेडालु तेलुगु फिल्म है जो 22 सितंबर को रिलीज हो चुकी हैं। वहीं हनीमून एक्सप्रेस नाम की एक और तेलुगु फिल्म भी 22 सितंबर को ही रिलीज हो चुकी है।
कई फिल्में देखने का विकल्प
फिल्म किल की अगर बात करें तो उसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है और उसके बाद अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्में 47 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते दर्शकों के पास कई फिल्में देखने का विकल्प मौजूद है।