
मुंबई: मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी इस समय ‘फैमिली मैन 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग नागालैंड में चल रही है। दर्शक सीरीज के अपकमिंग सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। शारिब हाशमी की मौत सीजन 2 में दिखाई गई थी। लेकिन अब वह शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं मतलब साफ है कि वह सीजन 3 में वापसी करते हुए नजर आएंगे।
‘फैमिली मैन 3’ वेब सीरीज कि अगर बात करें तो इसमें मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया है, जो की सरकार की खुफिया एजेंसी के लिए काम करते हैं, लेकिन उनका अपना एक परिवार भी है और श्रीकांत तिवारी परिवार और अपनी जॉब के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करते हुए फैमिली मैन सीरीज में नजर आए हैं। दर्शकों को यह सीरीज काफी पसंद आई और यही कारण है कि उसके तीसरे सीजन का भी इंतजार दर्शक से कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन और सबा आजाद के ब्रेकअप की खबर है झूठी
फैमिली मैन 3 में नजर आने वाली कलाकार श्रेया धनवंतरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर साझा की है। जिसमें मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी और श्रेया तीनों नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस सीरीज में नजर आने वाले दिलीप ताहिल ने भी अपनी फोटो शेयर की है और उन्होंने तस्वीर के साथ लोकेशन का भी पता बताया है। जिसकी शूटिंग इस समय नागालैंड में चल रही है।
फैमिली मैन वेब सीरीज की अगर बात करें तो इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी के अलावा प्रियामणि और शरद केलकर भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज के अपकमिंग सीजन की कहानी में क्या ट्विस्ट होगा यह जानने के लिए दर्शक बेताब हैं। आपको बता दें कि शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है। जिस के बाद जल्दी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसी साल के अंत तक तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाला है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।






