मुंबई: दीया मिर्जा इस समय कंधार हाईजैक पर आधारित ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ नाम की वेब सीरीज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस काफी समय तक फिल्मों में नजर नहीं आई। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी की है। सौतेली बेटी समायरा के साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा है, लेकिन समायरा उन्हें मां कहकर नहीं बुलाती है। बल्कि वह उनका नाम लेती हैं।
न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में दीया मिर्जा ने अपने परिवार के बारे में बात की थी और उस दौरान उन्होंने बताया था कि जब वैभव रेखी के साथ वह शादी के बंधन में बंधी, तो उन्हें पहले से एक बेटी मिली। बेटी समायरा के साथ उनका रिश्ता बेहद अच्छा है, लेकिन वह उन्हें मां का कर नहीं बुलाती है। वह उनका नाम ‘दीया’ लेकर उन्हें बुलाती है। दीया ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी समायरा चाहिए एक्सपेक्ट नहीं किया है कि वह उन्हें मां का कर बुलाए, क्योंकि उसके पास मां है जिसे वह मां का कर बुलाती भी हैं।
ये भी पढ़ें- अश्वत्थामा और सरकटा को एक फ्रेम में देख उत्तेजित हुए फैंस
दिया मिर्जा अपने परिवार के साथ बेहद अच्छा वक्त बताती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके परिवार की ढेर सारी तस्वीर मौजूद है। जिसमें वह बेटी, बेटी और अपने पति के साथ नजर आती हैं। बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी दीया मिर्जा ने कई फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन उनकी पहली ही फिल्म रहना है तेरे दिल में बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी, इसके बाद उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा। फ्लॉप फिल्म का धब्बा करियर पर लगने के बाद वह फिल्मों से दूर होती चली गई। लेकिन अब उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दमदार वापसी की है।
दीया मिर्जा इस समय अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ जो कंधार हाईजैक की कहानी पर आधारित है उसमें नजर आ रही हैं और वह उसमें अहम किरदार में नजर आ रही हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज कंधार हाईजैक को आलोचकों की भी जबरदस्त सराहना मिली है। इसमें दीया मिर्जा, विजय वर्मा, पंकज कपूर और नसीरुद्दीन शाह के साथ दिखाई दे रही हैं।