फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: बीजेपी एमपी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी इस समय एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं। वीडियो में हेमा मालिनी अपने प्रशंसक का हाथ झटकते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल सेल्फी के लिए प्रशंसक ने हेमा मालिनी के कंधे पर हाथ रखने का प्रयास किया, लेकिन हेमा मालिनी ने उसे तुरंत हटा दिया। लोगों को हेमा मालिनी का यह बर्ताव अच्छा नहीं लगा।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेमा मालिनी एक आयोजन में नजर आ रही हैं। उनके बगल में अनूप जलोटा खड़े हैं। इसी बीच एक प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने पहुंचती है। वह हेमा मालिनी के कंधे पर हाथ रखने का प्रयास करती है, लेकिन हेमा मालिनी ने उसका हाथ झटक देती हैं। इस वीडियो को लेकर हेमा मालिनी की जमकर आलोचना की जा रही है।
ये भी पढ़ें- इस वजह से टीवी एक्टर मोहसिन खान को आया था हार्ट अटैक
वहीं एक अन्य वीडियो में हेमा मालिनी इसी आयोजन में हरिप्रसाद चौरसिया के साथ नजर आ रही हैं। हरिप्रसाद चौरसिया को खड़े होने में दिक्कत हो रही थी तो हेमा मालिनी ने उन्हें सहारा दिया। यह बात फैंस को अच्छे भी लगी इसलिए हेमा मालिनी की लोगों ने तारीफ भी की है। लेकिन जिस तरह से उन्होंने फैन का हाथ झटका था, उस पर उनकी आलोचना की गई।
इससे पहले हेमा मालिनी ने ओलंपिक खिलाडी विनेश फोगाट के लिए टिप्पणी की थी। उस टिप्पणी की वजह से भी उनकी खूब आलोचना हुई थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हेमा मालिनी इस समय चर्चा में बनी हुई है। एक तरफ उनकी तारीफ भी हुई, लेकिन एक तरफ उनकी आलोचना की गई। ऐसे में सिलेब्रिटीज को अपने बर्ताव और अपनी टिप्पणी सोच समझकर करनी चाहिए, क्योंकि जनता पर उनका गहरा प्रभाव पड़ता है।