Bigg Boss 18 Promo Salman Khan Comes With Vigyaan Ka Pralay With New Eye To Look Future
बिगबॉस 18: सलमान खान के शो में आएगी फ्यूचर देखने वाली आंख, विज्ञान के प्रलय का दावा
बिग बॉस के घर में अब लिखा जाएगा इतिहास का पल, बिग बॉस के घर में होगी एक और आंख जो देखेगी आने वाला कल, टाइम के तांडव में होगा विज्ञान का प्रलय, इस बार घर में भूचाल आएगा। इस तरह का दावा बिग बॉस सीजन 18 को लेकर किया जा रहा है। नया प्रोमो जारी हो गया है।
मुंबई: बिग बॉस सीजन 18 का ताजा प्रोमो जारी हुआ है। जिसमें खुद शो के होस्ट सलमान खान यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में एक नई आंख हैं, जो आने वाला कल देखेगी, यानी कंटेस्टेंट्स की शामत आने वाली है। साथ ही बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियम की डेट सामने आ गई है। 6 अक्टूबर को रात 9:00 बजे यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस 18 का ताजा प्रोमो जारी हुआ है। जिसमें बिग बॉस 18 के प्रीमियर डेट का ऐलान किया गया है। 6 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। सलमान खान बेहद अलग अंदाज में शो के प्रोमो में नजर आए और वह यह बताते हुए भी नजर आए हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स की शामत आने वाली है। क्योंकि बिग बॉस के घर में एक और आंखों की जो आने वाला कल देखेगी। बिग बॉस के घर में इस बार इतिहास लिखा जाएगा।
इतना ही नहीं ताजा प्रोमो में सलमान खान ने यह भी दावा किया है कि बिग बॉस के घर में इस सीजन नजर आने वाली नई आंख से कोई भी बचेगा नहीं। बिग बॉस के घर में अब तक सिर्फ एक आंख थी जो खुद भी देखती थी और लोगों को भी दिखाती थी। लेकिन अब एक और आंख की मौजूदगी का दावा किया गया है, जो आने वाला कल देखेगी और उसी के हिसाब से कंटेस्टेंट्स के लिए स्ट्रेटजी तैयार की जाएगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कंटेस्टेंट्स इस बार बिग बॉस के घर में बड़ी मुश्किल में होने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि प्रोमो में दिखाया गया दावा कितना सच साबित होता है।
बिग बॉस के घर में टीवी के कई बड़े चेहरे नजर आएंगे, शोएब इब्राहिम, धीरज धूपर, ईशा कोप्पिकर, समीरा रेड्डी और नायरा बनर्जी जैसे लोगों का नाम कंफर्म बताया जा रहा है। जबकि संभावित कंटेस्टेंट्स की भी लंबी चौड़ी लिस्ट है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि भारत की पहली एआई सुपरस्टार नैना भी बिग बॉस 18 का हिस्सा हो सकती हैं। हालांकि कंफर्म कंटेस्टेंट्स के बारे जानने लिए दर्शकों को अभी और इंतजार करना होगा।
Bigg boss 18 promo salman khan comes with vigyaan ka pralay with new eye to look future