Salman Khan Fitness Secret My Sukh Dog Post Netizens Reaction
मेरा सुख यही है…डोले-शोले फ्लॉन्ट करते हुए सलमान खान ने बताया दिल का राज, तस्वीरें हुईं वायरल
Salman Khan Instagram Post: 60 साल की उम्र में भी सलमान खान की फिटनेस हर किसी को हैरान कर देती है। हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में भाईजान ने अपने ‘सुख’ की झलक दिखाते हुए फैंस का दिल जीत लिया।
Netizens Reacts On Salman Khan Body Transformation: सलमान खान भले ही 60 साल के हो चुके हों, लेकिन उनकी फिटनेस और स्टाइल आज भी यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर देती है। घंटों जिम में पसीना बहाने वाले भाईजान अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी खुशियों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में रविवार को सलमान ने एक नया पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
क्या है सलमान खान का ‘सुख’?
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह हाफ पैंट और बनियान पहने, गले में चेन और सिर पर साफा बांधे पार्क में बैठे नजर आ रहे हैं। उनके पास उनका पालतू डॉग भी मौजूद है। इन तस्वीरों के साथ सलमान ने कैप्शन लिखा- ‘मेरा सुख’। इस सिंपल लेकिन दिल छू लेने वाले कैप्शन ने साफ कर दिया कि भाईजान के लिए सुकून का मतलब उनके पालतू जानवर के साथ बिताया वक्त है।
सलमान खान को जानवरों, खासकर कुत्तों से बेहद लगाव रहा है। इससे पहले उनके पास ‘माईसन’ और ‘माईजान’ नाम के दो डॉग्स थे, जिन्हें वह परिवार के सदस्य की तरह मानते थे। दुर्भाग्य से दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं। अब सलमान की जिंदगी में ‘मायसुख’ ने जगह ले ली है, जो उनके नाम की तरह ही उनके जीवन का सुख बन चुका है।
भाईजान की फिटनेस के दीवाने हुए फैंस
सलमान खान की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उनकी फिटनेस की तारीफ करते हुए लिखा, “अब तो पेट पूरी तरह गायब हो गया।” कुछ लोग उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए शुभकामनाएं देते भी नजर आए।
दिलचस्प बात यह रही कि सलमान के इस पोस्ट पर माही विज और नदीम की डेटिंग अफवाहों से जुड़ा कमेंट भी देखने को मिला। एक यूजर ने लिखा कि सलमान को अपने दोस्त नदीम को समझाना चाहिए। बता दें, नदीम सलमान खान टेलीविजन से जुड़े एक मीडिया प्रोफेशनल हैं और सलमान के करीबी दोस्तों में गिने जाते हैं। हालांकि, यह कमेंट भी बाकी अफवाहों की तरह सिर्फ सोशल मीडिया चर्चा तक ही सीमित है। फिलहाल, सलमान खान के इस पोस्ट ने दिल जीत लिया है और उनकी सादगी पर लोग प्यार लुटाय रहे हैं।
Salman khan fitness secret my sukh dog post netizens reaction