अरफीन कैप्टन बनने की खुशी को एन्जॉय कर रहे है,
Big boss18: ‘बिग बॉस 18’ में ड्रामा शुरू हो चुका है और वीकेंड के वार एपिसोड काफी इमोशंस से भरा रहा। वहीं, ‘वीकेंड का वार’ के बाद वाले एपिसोड में पहला कैप्टेंसी टास्क भी हुआ है। बता दें कि इस टास्क में अरफीन खान ने जीत हासिल की तथा वह इस सीजन की पहली कैप्टन बन गई हैं। इस बार घर के कैप्टन को ‘टाइम गॉड’ का टाइटल भी मिल है।
वहीं अरफीन कैप्टन बनने की खुशी को एन्जॉय कर रहे है, दरअसल इस एपिसोड का फोकस प्वाइंट बनते, इससे पहले एलिस कौशिक और श्रुतिका राज के बीच हुई लड़ाई ने पूरी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच ली।
एपिसोड की शुरुआत एलिस, ईशा सिंह तथा अविनाश मिश्रा के बीच एक छोटे से झगड़े के साथ हुई
यह भी पढ़े आलिया भट्ट की जिगरा का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू, जानें विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का हाल
एपिसोड की शुरुआत एलिस, ईशा सिंह तथा अविनाश मिश्रा के बीच एक छोटे से झगड़े के साथ हुई, जो जल्दी ही एक बड़े गलतफहमी में बदल गया और थोड़ी बातचीत के बाद, तीनों ने अपने मतभेद सुलझा भी लिए। लेकिन एलिस इमोशनल हो गईं तथा रोने लगीं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस हाउस में परिवार के बारे में लगातार हो रही बात से वो भावनात्मक रूप से प्रभावित हो रही हैं।
कैप्टेंसी टास्क में अरफीन खान की जीत
बता दें कि जब श्रुतिका राज की बारी आई, तो उन्होंने एलिस कौशिक को कप्तानी की दौड़ से बाहर कर दिया और श्रुतिका ने आरोप लगाया कि एलिस अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ घुलती-मिलती नहीं हैं तथा अधिकतर समय ईशा और अविनाश के साथ ही बिताती हैं। इसके साथ ही कैप्टेंसी टास्क में अरफीन खान जीत गईं।