मुंबई: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर जारी हो चुका है। पब्लिक अब ट्रेलर पर अपना रिव्यू दे रही है। लोगों को ट्रेलर काफी पसंद आया है। इसमें कुछ सीन लोगों को अभी से याद हो गए हैं संजय मिश्रा का वह डायलॉग, ‘नेटफ्लिक्स कौन चालू किया रे साला’ लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। मजनू भाई की आइकोनिक पेंटिंग ट्रेलर में दिखी जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। फैंस दोनों ही दृश्यों को अनएक्सपेक्टेड बता रहे हैं, यानी उन्होंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था इस तरह का दृश्य उन्हें देखने को मिला है।
कार्तिक आर्यन की बहुचर्चित फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर जारी हो गया है। टी-सीरीज के ऑफिशल यूट्यूब हैंडल पर ट्रेलर को पब्लिश किया गया है। 2 घंटे में ही फिल्म के ट्रेलर ने 3 मिलियन व्यूज के आंकड़े को छू लिया है। कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं कि ट्रेलर की तारीफ दर्शक करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर 3 मिनट 50 सेकंड का है। लेकिन इसमें कई यादगार मोमेंट्स दिखाए गए हैं जिसने दर्शकों को हंसने पर मजबूर किया।
ये भी पढ़ें- ‘भूल भुलैया 3′ और ‘सिंघम अगेन’ के सेमीफाइनल में किसने मारी बाजी
भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में मजनू भाई की पेंटिंग
भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में 42 सेकंड पर मजनू भाई की पेंटिंग दिवार पर टंगी हुई नजर आ रही है। जिसे देखकर दर्शक हैरान भी रह गए और उन्हें काफी मजा भी आया। 2 मिनट 34 सेकंड पर माधुरी दीक्षित और विद्या बालन का क्लासिकल डांस दिखाया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आया। 2 मिनट 25 सेकंड पर माधुरी दीक्षित की एंट्री दिखाई गई है। इस एंट्री पर कार्तिक आर्यन बेहद डरे हुए नजर आ रहे हैं। माधुरी दीक्षित का डायलॉग आप तो डर गए यह भी दर्शकों को काफी पसंद आया है।
‘नेटफ्लिक्स कौन चालू किया रे साला’ ने जीता दिल
2 मिनट 45 सेकंड पर एक दृश्य है जिसमें राजपाल यादव मंजुलिका को देखकर डरे हुए हैं और कांच से टकराते हैं लेकिन उस समय नेटफ्लिक्स की म्यूजिक बैकग्राउंड में बजती है और इस पर संजय मिश्रा प्रतिक्रिया देते हैं नेटफ्लिक्स कौन चालू किया रे यहां पर कॉमेडी के नेक्स्ट लेवल को दर्शाया गया है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दर्शकों को यह अंदाज काफी पसंद आया क्योंकि यह बिल्कुल नया लग रहा था।
भूल भुलैया 3 के ट्रेलर की दर्शकों ने की तारीफ
टेलर कि आखिर में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भूतिया अंदाज में एक साथ नजर आ रही है और कार्तिक आर्यन से पूछ रही हैं यही सोच रहा है ना कि हम दोनों में से मंजूलिका कौन है, बेहद डरावना दृश्य है। दर्शक पूरे ट्रेलर की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने फिल्म के ट्रेलर की आलोचना भी की है और कहा है कि अक्षय कुमार के बिना भूल भुलैया फिल्म में मजा नहीं आएगा। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि इसमें ना हॉरर है ना कॉमेडी तो यह कहा जा सकता है कि भूल भुलैया 3 के ट्रेलर को मिला-जुला रिएक्शन मिला है अधिकतर लोग ट्रेलर की तारीफ करते हुए नजर आए हैं।