
तेज प्रताप यादव, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Election First Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने एक न्यूज से खास बातचीत में कहा कि जीत के बाद उनके लिए सारे विकल्प खुले हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह किसी गठबंधन से बंधे नहीं हैं और बिहार का जो विकास करेगा, वह उसके साथ जाने पर विचार कर सकते हैं।
तेज प्रताप यादव का यह बयान बिहार की राजनीति में कई नए समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘विकल्प तो हजारों हैं।’ जब उनसे एनडीए और महागठबंधन के मुद्दों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जनता का जो काम है, वो होना चाहिए। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि ‘जीत के बाद सारे विकल्प खुले हैं। जो विकास करेगा उसके साथ जाएंगे।’ यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहले चरण का मतदान जारी है।
बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव का दर्द भी छलक पड़ा। चुनाव से पहले परिवार और पार्टी से दूर होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मेरा परिवार छूट गया, अब महुआ ही मेरा परिवार है।’ उन्होंने कहा कि हम किसी से बैर नहीं करते हैं। जो कृष्ण और महादेव के भक्त होते हैं, वो किसी से बैर नहीं करते। भगवान अच्छे के लिए ही चुनते हैं और भगवान ने चाहा तभी हम यहां आए। महुआ के माहौल पर उन्होंने कहा कि माहौल अच्छा है, हालांकि कई जगह विरोधी खेमा उन्हें डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: पूरा कैंपस लाल है! JNU में फिर लेफ्ट ने लहराया जीत का परचम; ABVP को क्या मिला?
तेज प्रताप यादव ने महुआ के लिए अपने वादे भी गिनाए। उन्होंने कहा, ‘मेडिकल कॉलेज का वादा किया था, वो बन रहा है। अब जनता ने जिताया तो महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज और स्टेडियम देंगे।’ हालांकि, जब उनसे भाई तेजस्वी को आशीर्वाद देने पर सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी को हम शुरू से ही आशीर्वाद दे रहे हैं।’ लेकिन उन्होंने तंज भरे लहजे में यह भी जोड़ा, ‘यह बात अलग है कि कृष्ण के पास कोई नहीं आया। कृष्ण थोड़ी ही आशीर्वाद देने जाएंगे।’ वहीं, एसआईआर के मुद्दे पर उन्होंने टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि ‘जो जलेबी छान रहा है, उससे पूछिए।’






